For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways के यात्रियों के मदद के ल‍िए Air India ने की पहल

निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet airways) के विमानों का परिचालन बंद होने के बीच यात्रियों की बढ़ती मुश्किलें कम करने के लिए एयर इंडिया (Air India) सामने आई है।

|

नई द‍िल्‍ली: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet airways) के विमानों का परिचालन बंद होने के बीच यात्रियों की बढ़ती मुश्किलें कम करने के लिए एयर इंडिया (Air India) सामने आई है। जी हां जेट एयरवेज के अस्थायी रूप (Temporary form) से ऑपरेशन बंद करने से उसके फंसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international passenger) की मुश्किलें कम करने के लिए सरकारी एयरलाइन (airlines) कंपनी एयर इंडिया (air india) आगे आई है। जानकारी दें कि एयर इंडिया ने इस तरह के यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश की है।

परेशान यात्रियों की मदद को Air India सक्रिय

बता दें कि एयर इंडिया ने बयान में कहा कि पेरिस (Paris), सिंगापुर (Singapore) , दुबई (Dubai) , हांगकांग (Hong Kong) , अबूधाबी (Abu Dhabi) , जेद्दाह और मस्कट विदेशी हवाई अड्डों (Foreign airports) पर फंसे यात्रियों को विशेष किराए (Special fares) की पेशकश की गई है।

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के पैसेंजर को राहत

इस बात की जानकारी दें कि कंपनी ने कहा हैं क‍ि एयर इंडिया सद्भावना के तौर पर और 9 डब्ल्यू (जेट एयरवेज उड़ान कोड) की कठिनाई को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों (international airport) पर फंसे हुए यात्रियों को विशेष किराए की पेशकश करेगी। वहीं एयर इंडिया ने कहा कि जिन यात्रियों के पास जेट एयरवेज की वापसी की कंफर्म टिकट होगी , वे एयर इंडिया के फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष किराया पैकेज का लाभ उठा सकेंगे।

एयर इंडिया ने किया ये फैसला, जानने के ल‍िए ये पढ़ेंएयर इंडिया ने किया ये फैसला, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

इस बात की भी जानकारी दी गयी क‍ि जिस भी रूट पर दोनों कंपनियों की सीधी उड़ान सेवा थी, उस पर जेट एयरवेज के इकॉनमी क्लास (economy class) के यात्रियों को एयर इंडिया सस्ते टिकट देगी। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानी आइएटीए द्वारा जेट एयरवेज को क्लियरिंग हाउस सिस्टम की सदस्यता से निलंबित करने की वजह से यात्रियों को रिफंड मिलने में बड़ी परेशानी हो सकती है।

दूसरी एयरलाइन कंपनियों द्वारा किराए में बढ़ोतरी को लेकर सरकार सख्‍त

वहीं दूसरी ओर ये भी बता दें कि इस बीच जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने से दूसरी एयरलाइन कंपनियों द्वारा किराए में बढ़ोतरी को लेकर सरकार सख्‍त हो गई है। इस मुद्दे को लेकर सरकार के अधीन नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। बैठक में मंत्रालय ने कंपनियों से कहा गया है कि वह बाजार बिगाड़ मूल्य गतिविधियों से बचें और विमान यात्रा टिकटों के दाम यात्रियों की पहुंच के दायरे में रखें।

English summary

Air India Has Taken A Big Step To Help Troubled Passengers

Air India has taken a big step to help troubled passengers of Jet Airways struggling with financial crisis।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X