For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Time Magazine: 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में Mukesh Ambani भी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) को टाइम मैगजीन (Time magazine) ने 2019 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है।

|

नई दिल्‍ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) को टाइम मैगजीन (Time magazine) ने 2019 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। जानकारी दें कि भारत में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) अधिकारों की कानूनी लड़ाई की अगुवाई करने वाली अरुंधति काटजू (Arundhati Katju) और मेनका गुरुस्वामी (Maneka Guruswami) को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को दी गयी।

टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची

इस बात से अवगत करा दें कि 'टाइम 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्ति 2019' सूची में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं, राजनेताओं, असाधारण लोगों (टाइटन्स), कलाकारों और साल के आइकॉन्स को शामिल किया गया है। अंबानी को इस सूची में सबसे प्रभावशाली टाइटन्स में शामिल किया गया है।

मुकेश अंबानी व‍िश्व के टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल ये भी पढ़ें मुकेश अंबानी व‍िश्व के टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल ये भी पढ़ें

इतना ही नहीं इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump), पोप फ्रांसिस (Pope Francis), चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan), फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिनहाज के भी नाम हैं।

भारत में 28 करोड़ से अधिक लोगों को किफायती 4जी से जोड़ा

बता दें कि अंबानी के टाइम 100 प्रोफाइल में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने लिखा है कि अंबानी का विजन उनके पिता की तुलना में अधिक महत्वाकांक्षी है जिनका आशीर्वाद वह प्रत्येक पहल को लांच करने वक्त लेते हैं। यह भी बताया क‍ि उन्होंने जिस पैमाने पर रिलायंस जियो (reliance jio) मोबाइल डेटा नेटवर्क (mobile data network) को लांच किया है, उसने अब तक भारत में 28 करोड़ से अधिक लोगों को किफायती 4जी से जोड़ा है और यह किसी भी मानक पर प्रभावशाली है।

मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ को पछाड़ा ये भी पढ़ें मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ को पछाड़ा ये भी पढ़ें

वहीं दूसरी ओर यह भी बताना चाहेंगे कि पिछले महीने मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) ने फोर्ब्स (Forbes) की अमीरों की लिस्ट में 13 वीं रैंक से 6वीं स्थान पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2019 में मुकेश अंबानी की संपत्ति 5000 करोड़ डॉलर पहुंच गई है, जो साल 2018 में 4010 करोड़ डॉलर थी।

English summary

Time Magazine Released The List Of The Top 100 Most Influential People

Time Magazine released the list of the top 100 most influential people of 2019 on Wednesday,The list includes top leaders, artists, giants and icons।
Story first published: Thursday, April 18, 2019, 13:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X