For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गवर्नर शक्तिकांत दास के दस्तखत वाले 50 रु के नोट जारी करेगा RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (आरबीआई) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वो 50 रुपये के नए नोट प्रचलन में लाएगा।

|

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (आरबीआई) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वो 50 रुपये के नए नोट प्रचलन में लाएगा। इन नए नोटों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikant das) के हस्ताक्षर (signature) होंगे।

50 रुपये के नए नोट जल्‍द ही होंगे जारी

आपको इस बात से अवगत करा दें कि आरबीआई (RBI)50 रुपये मूल्य के महात्मा गांधी सीरीज वाले नोट (Note) जारी करेगा जिसमें शक्तिकांत दास (Shaktikant das) के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) की नई सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा। बता दें कि आरबीआई (RBI) का कहना हैं कि पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे।

बता दें कि नोटबंदी (denomination) के करीब दो साल बाद 18 अगस्त, 2018 को रिजर्व बैंक (RBI) ने नीले रंग का नया 50 रुपये का नोट जारी किया था। उस वक्त उर्जित पटेल (Urjit Patel) रिजर्व बैंक के गवर्नर (Reserve bank governor) थे। वह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं। इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर है।

Madras High Court: र‍िजर्व बैंक के कर्मी सरकारी कर्मचारी नहीं ये भी पढ़ेंMadras High Court: र‍िजर्व बैंक के कर्मी सरकारी कर्मचारी नहीं ये भी पढ़ें

शक्तिकांत दैस (shaktikant das) को रिजर्व बैंक (reserve bank) का गवर्नर बनाया गया था।
शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं। बता दें कि 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी दास इससे पहले फाइनेंस कमीशन (Finance commission) के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में यह पहला नोट जारी किया गया है। उर्जित पटेल के इस्तीफे (Resignation) के बाद दिसंबर 2018 में उन्हें रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी के RBI का सर्कुलर असंवैधानिक ठहराया ये भी पढ़ेंसुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी के RBI का सर्कुलर असंवैधानिक ठहराया ये भी पढ़ें

याद द‍िला दें कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था। गौरतलब है कि नोटबंदी (denomination) के बाद आरबीआई (RBI) की ओर से 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट जारी किए थे। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया गया था जो कि उस वक्त बाजार में प्रचलित कुल मुद्रा (Currency) का 86 फीसद हिस्सा थे।

English summary

RBI Will Soon Issue A New Note Of Rs 50, Signature Of Governor Das Will Be

The RBI will issue notes containing Mahatma Gandhi Series worth Rs 50, in which the Shakhtakantas will be the sign of Das।
Story first published: Wednesday, April 17, 2019, 10:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X