For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीन की पहली तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.4% प्रतिशत

चीन (China) के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) (जीडीपी) की वृद्धि दर 2019 की पहली तिमाही में 6.4 प्रतिशत रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: चीन (China) के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) (जीडीपी) की वृद्धि दर 2019 की पहली तिमाही में 6.4 प्रतिशत रही है। यह बात भी सच हैं कि यह उम्मीद से कुछ अधिक है। जी हां कह सकते है कि अमेरिका की ओर से छेड़े गये ट्रेड वार की वजह से संकट में झूल रही चीन की (Economy) को वित्त वर्ष (financial year) 2019-20 की पहली तिमाही में थोड़ी सी राहत म‍िल गयी है। पहली तिमाही के दौरान चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.4 फीसदी रही है। उसके जीडीपी (GDP) की यह वृद्धि उसकी उम्मीद से कुछ अधिक है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की अर्थव्यवस्था कई तरह की अड़चनों का सामना कर रही है। इसके बावजूद वह अच्छी वृद्धि दर्ज कर पायी है।

चीन की GDP वृद्धि दर रही उम्‍मीद से ज्‍यादा

वहीं इसके अलावा, चीन का लंबे समय से अमेरिका के साथ ट्रेड वार (Trade war) भी चल रहा है। इस बात की जानकारी दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National statistics bureau) (एनएसबी) की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि पहली तिमाही की वृद्धि दर (Growth rate) बीते साल की चौथी तिमाही के समान ही रही है। वहीं 2018 की चौथी तिमाही में भी चीन की वृद्धि दर 6.4 फीसदी रही थी।

हालांकि चीन की सरकार ने इस साल के लिए 6 से 6.5 फीसदी की वृद्धि दर का लक्ष्य (goal) तय किया है। और तो पहली तिमाही का आंकड़ा इसी के अनुरूप है। वैसे पिछले साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर (Economic growth rate) 6.6 फीसदी रही थी।

Raghuram Rajan: नौकरियों को बचाने में संरक्षणवाद से वास्तव मदद नहीं ये भी पढ़ेंRaghuram Rajan: नौकरियों को बचाने में संरक्षणवाद से वास्तव मदद नहीं ये भी पढ़ें

बता दें कि चीन लगातार प्राइवेट बिजनेस (private Business) को सपोर्ट देने के लिए कर्ज दे रहा है। बीते महीने मार्केट में नया कर्ज आने के बावजूद एनालिस्ट ने कहा कि इकोनॉमी (economy) को ग्रोथ (growth) के ट्रैक पर आने में अभी 6 महीने लगेंगे। हालांकि इस कर्ज से बैंकों (bank) के लोन और कुल बकाया क्रेडिट में खासा इजाफा हो गया है।

English summary

China's GDP Growth At 6.4 percent In Q1

Unlike the estimates, China's economic growth remained steady during the quarter ending March 2019।
Story first published: Wednesday, April 17, 2019, 18:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X