For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Wipro: दिग्गज कंपनी विप्रो का मुनाफा करीब 38 फीसदी बढ़ गया

आईटी सेक्टर (IT Sector) में देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) का शुद्ध लाभ (Net Profit) मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 38.4 प्रतिशत उछलकर 2483 करोड़ रुपये रहा।

|

नई द‍िल्‍ली: आईटी सेक्टर (IT Sector) में देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) का शुद्ध लाभ (Net Profit) मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 38.4 प्रतिशत उछलकर 2483 करोड़ रुपये रहा। जी हां फाइनेंशियल ईयर (Financial year) 2019 की चौथी तिमाही में आईटी सेक्टर (IT sector) की दिग्गज कंपनी विप्रो (wipro) का मुनाफा करीब 38 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 2483 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1803 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा (Profit down) है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 2544 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जानकारी दें कि कंपनी बोर्ड ने शेयर बायबैक (Share buyback) को भी मंजूरी दे दी है।

 
विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़ा

बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने ऑफर टेंडर (Offer tender) पर 10500 रुपये तक शेयर बॉयबैक को मंजूरी दे दी है। वहीं कंपनी 325 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बॉयबैक (Boyback) करेगी। अभी शेयर का भाव 282 रुपये है। यानी करंट प्राइस (current price) से निवेशकों को करीब 15 फीसदी मुनाफा हो सकता है।

 

व‍िप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने दान किए 52750 करोड़ ये भी पढ़ें व‍िप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने दान किए 52750 करोड़ ये भी पढ़ें

9 फीसदी बढ़कर 15006 करोड़ Wipro का रेवेन्यू

जानकारी दें कि चौथी तिमाही (Fourth quarter) में विप्रो का रेवेन्यू (revenue) सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़कर 15006 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में विप्रो (wipro) का रेवेन्यू 13769 करोड़ रुपये रहा था। जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू (company revenue) 15059 करोड़ रहा था।

विप्रो का तीसरी तिमाही में 31 फीसदी मुनाफा बढ़ा ये भी पढ़ें विप्रो का तीसरी तिमाही में 31 फीसदी मुनाफा बढ़ा ये भी पढ़ें

वहीं विप्रो (wipro) का आईटी सर्विसेज (IT Services) से आय 14660 करोड़ से घटकर 14587 करोड़ रुपये रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन (Margin) 19.84 फीसदी से घटकर 19.25 फीसदी रहा है। इस दौरान एबिट (Abit) 2909 करोड़ से घटकर 2808 करोड़ रहा है।

Read more about: wipro profit विप्रो
English summary

Wipro Gets Profit Of Rs 2483 Crore

Wipro's board of directors approved a buyback plan of Rs 10,500 crore।
Story first published: Tuesday, April 16, 2019, 18:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X