For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance jio: उड़ान के दौरान भी अब म‍िलेगा इंटरनेट सुविधा

Jio उड़ान के दौरान हवाई जहाज (airplane) में इंटरनेट (internet) सुव‍िधा देगी।

|

नई द‍िल्‍ली: Jio उड़ान के दौरान हवाई जहाज (airplane) में इंटरनेट (internet) सुव‍िधा देगी। जी हां रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocom) ने उड़ान के दौरान के कनेक्टिविटी लाइसेंस (Connectivity license) के लिए दूरसंचार विभाग के समक्ष आवेदन दिया है। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद सेवा प्रदाता भारतीय एवं विदेशी एयरलाइनों को कनेक्टिविटी और डेटा सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। सूत्रों से म‍िली जानकारी जियो के अलावा दूरसंचार विभाग को ओर्टस कम्युनिकेशन (Ortus Communication), स्टेशन सैटकॉम (Station satcom) और क्लाउड कास्ट (Cloud cast) डिजिटल सहित अन्य कंपनियों की ओर से भी आवेदन मिले हैं।

फ्लाइट में भी रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी

हालांकि, रिलायंस जियो (reliance jio) ने इस बाबत भेजे गए सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। सूत्रों की माने तो दूरसंचार विभाग (Telecom Dept) ने ओर्टस कम्युनिकेशन सहित कुछ मामलों में आवेदकों से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। व‍हीं ये भी उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान सेवाओं के साथ-साथ समुद्र में मोबाइल फोन सेवाओं के लिए दिशा-निर्देश अधिसूचित कर दिया था।

Airtel, Reliance Jio और Vodafone के 100 रुपए से भी कम के प्लान ये भी पढ़ें Airtel, Reliance Jio और Vodafone के 100 रुपए से भी कम के प्लान ये भी पढ़ें

जल्‍द ही गीगाफाइबर सेवा भी शुरू करने वाली ज‍ियो

वहीं इसके बाद भारती एयरटेल (bharti airtel) हग्स कम्युनिकेशन इंडिया (communication india) और टाटा नेट सर्विसेज (Tata Net Services) ने इससे जुड़े लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद अब तक हग्स कम्युनिकेशन्स इंडिया और टाटानेट सर्विसेज और भारती एयरटेल की अनुषंगी इंडो टेलीपोर्ट्स लिमिटेड को इन सेवाओं का लाइसेंस मिल चुका है। जानकारी दें कि जियो इसके अतिरिक्त जल्द ही अपनी गीगाफाइबर (gigfiber) सेवा भी शुरू करने वाली है। बता दें कि जियो ने पिछले साल इस सेवा को लॉन्च किया था। हालांकि अभी इस सेवा को आधिकारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है। जियो गीगाफाइबर (jio gigafiber) से साथ जियो होम टीवी की सेवा भी ग्राहकों को मिलेगी।

Reliance Jio महज ढाई साल में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा किया पार ये भी पढ़ें Reliance Jio महज ढाई साल में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा किया पार ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Jio's Connectivity Can Be Found During The Flight

Reliance Jio Infocomm has applied to the Department of Telecom for connectivity license during the flight।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X