For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel, Reliance Jio और Vodafone के 100 रुपए से भी कम के प्लान

टेलिकॉम कंपन‍ियां (Telecom companies)आय द‍िन अपने प्‍लान बदलते रहती हैं, ताकि अपने यूजर्स को अच्‍छे ऑफर दे सके। इसी क्रम में यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए Airtel, Reliance Jio और Vodafone जैसी

|

नई द‍िल्‍ली: टेलिकॉम कंपन‍ियां (Telecom companies)आय द‍िन अपने प्‍लान बदलते रहती हैं, ताकि अपने यूजर्स को अच्‍छे ऑफर दे सके। इसी क्रम में यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए Airtel, Reliance Jio और Vodafone जैसी टेलिकॉम कंपनियां बेस्ट ऑफर्स (Best Offers) पेश करती रहती हैं। ये तीनों ही भारत की तीन बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। भारतीय Airtel, Reliance Jio और Vodafone यूजर्स को 100 रुपये से कम में अच्छे प्लान ऑफर कर रही हैं। ये प्लान्स यूजर्स (users) को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा (unlimited high speed data), वॉयस कॉल्स (voice calling), फ्री रोमिंग (free roming) जैसे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं।

 
100 रुपए से भी कम के प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ

Airtel का Rs 65 प्रीपेड प्लान

Airtel में Rs 65 प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में Rs 55 का टॉक-टाइम और 200MB 4G/3G डाटा मिलता है। Vodafone प्लान की तरह यह पैकेज अपने उपभोक्ताओं (The consumers) को रेट कटर ऑफर करता है। इसमें 60 पैसे प्रति मिनट की दर पर कॉलिंग उपलब्ध है। आपको बता दू क‍ि इसमें Rs 92 का भी एक प्लान है, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 6GB डाटा मिलता है। यह प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है।

 

Airtel ने लांच किया 'माई सर्कल एप' ये भी पढ़ें Airtel ने लांच किया 'माई सर्कल एप' ये भी पढ़ें

Vodafone का 95 रुपए वाला प्लान

बता दें कि Vodafone का यह प्रीपेड प्लान Reliance Jio की तुलना में ऑल-राउंडर पैकेज (All-rounder package) ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ, यूजर्स को सिर्फ 500MB 4G/3G डाटा मिलता है। इसमें Rs 95 का टॉक-टाइम (talk-time) भी मिलता है। इसके अलावा, लोकल/एसटीडी कॉल्स (local std calls) 60 पैसे प्रति मिनट की दर पर उपलब्ध है। हालांकि इसमें Jio की तरह एसएमएस (sms) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice calls) बेनिफिट्स नहीं मिलते।

Reliance Jio महज ढाई साल में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा किया पार ये भी पढ़ें Reliance Jio महज ढाई साल में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा किया पार ये भी पढ़ें

Reliance jio का 98 रुपए का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो (reliance jio) के इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड 4 जी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। अगर डेडलाइन (deadline) से पहले आप पूरे डाटा का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आप बाकि दिनों के लिए 64kbps की स्पीड पर डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इतना ही नहीं 4G डाटा के अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice calls) बेनिफिट्स और 300 फ्री एसएमएस (sms) भी मिलते हैं। हालांकि, यह प्लान सिर्फ Jio Prime Members के लिए है।

English summary

Airtel Reliance Jio And Vodafone Offer Benefits To Unlimited High-Speed Data Calls

Airtel Reliance Jio and Vodafone offer benefits to unlimited high-speed data voice calls free roaming such as Plans for less than 100 rupees।
Story first published: Tuesday, April 16, 2019, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X