For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोमवार को घटी सोने चांदी की कीमत

चार दिन में 450 रुपए सस्ता हुआ है सोना (gold) । वैश्विक स्तर (global scale) पर सोने में गिरावट और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (gold) सोमवार को 200 रुपए

|

नई दिल्‍ली: चार दिन में 450 रुपए सस्ता हुआ है सोना (gold) । वैश्विक स्तर (global scale) पर सोने में गिरावट और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (gold) सोमवार को 200 रुपए लुढ़ककर करीब साढ़े महीने के निचले स्तर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर चांदी (silver) भी 80 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

सोना चांदी खरीदने का अच्‍छा मौका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमत

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना एक सप्ताह के निचले स्तर पर उतर गया। सोना हाजिर तीन डॉलर की गिरावट में 1,287.15 डॉलर प्रति औंस बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर कमजोर होकर 1,290.10 डॉलर (dollar) प्रति औंस रह गया।

भारत में आज सोने की कीमत को जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

जबकि बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन के निर्यात के अच्छे आंकड़े आने और अमेरिका के साथ उसके व्यापारिक रिश्तों में सुधार की उम्मीद से निवेशकों ने पीली धातु की बजाय शेयर (share) में निवेश किया। इससे एशियाई शेयर बाजार नौ महीने के उच्चतम स्तर (highest level) पर पहुंच गए और सोने पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में चांदी हाजिर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

गिन्नी की कीमत रही स्थिर

स्थानीय बाजार (local maarket) में सोने-चांदी (gold-silver) में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। चार दिन में सोना 450 रुपए सस्ता हुआ है। आज सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इनती ही गिरावट के साथ 32,450 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। यह दोनों का इस साल पांच जनवरी के बाद का निचला स्तर है। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। चांदी हाजिर 80 रुपए टूटकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह 09 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा 230 रुपए की गिरावट में 36,990 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

भारत में आज के चांदी की कीमत जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,620
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,450
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,990
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Read more about: gold silver सोना
English summary

Know the Gold And Silver Todays Price 15th April In India

Know how much gold and silver are today in the Sarafa Bazar market in Delhi।
Story first published: Monday, April 15, 2019, 17:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X