For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ने लांच किया 'माई सर्कल एप'

भारती एयरटेल (bharti airtel) ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI Ladies Organization) के साथ मिलकर महिलाओं की मदद के लिये रविवार को 'माई सर्कल' एप (My Circle App) लांच किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारती एयरटेल (bharti airtel) ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI Ladies Organization) के साथ मिलकर महिलाओं की मदद के लिये रविवार को 'माई सर्कल' एप (My Circle App) लांच किया है। इस ऐप को एयरटेल (airtel) के अलावा अन्य टेलिकॉम कंपनियों (telecom company) के ग्राहक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना हैं कि माई सर्कल ऐप के जरिए महिलाएं अपने परिवार के पांच सदस्यों या दोस्तों को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओडिया और गुजराती सहित 13 भाषाओं में आपातकालीन संदेश (Emergency message) (SOS) भेज सकती हैं।

महिलाओं के सुरक्षा के लिए Airtel ने लांच किया एप

आपको इस बात की जानकारी दें क‍ि ऐप के जरिए SOS अलर्ट को SOS प्रॉम्प्ट को प्रेस कर लॉन्च किया जा सकता है। या फिर आप iOS पर सिरी को वॉइस कमांड देकर भी SOS अलर्ट को एक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं एंड्रॉयड के लिए गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) को वॉइस कमांड (Voice command) देकर SOS अलर्ट एक्टिवेट करने का फीचर अभी ऐप में नहीं है लेकिन इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रियल टाइम लोकेशन ट्रैक कर लेगा एप

जानकारी के मुताबिक, SOS अलर्ट एक्टिवेट करने पर एप तुरंत ही यूजर की लोकेशन (location) के साथ एक SMS उसके परिवार के चुने हुए 5 लोगों को भेज देगा। इसके साथ ही उन लोगों को इमर्जेन्सी सिचुएशन (Emergency Situation) में तत्काल प्रतिक्रिया देने या यूजर के पास पहुंचने की सलाह दी जाएगी। My Circle एप यूजर की सही लोकेशन का अनुमान लगाकर काम करता है। इसके साथ ही यूजर का परिवार या दोस्त अलर्ट एसएमएस (SMS) में गए लिंक के जरिए उसकी रियल टाइम लोकेशन ट्रैक (Real Time Location Track) कर सकें।

टाटा टेलीसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी ये भी पढ़ें टाटा टेलीसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी ये भी पढ़ें

My Circle App नि:शुल्क उपलब्ध

इस बात की भी जानकारी देना चाहेंगे कि एप एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर नि:शुल्क (free) उपलब्ध है और जल्द ही एप्पल के एप स्टोर पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। माई सर्कल ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को उसमें रजिस्ट्रेशन (registration) और वेरिफिकेशन (varification) करना होगा। इसके बाद वह अपने 5 कॉन्टैक्ट्स की डिटेल्स (contact details) उसमें एड कर सकता है।

Read more about: airtel women एयरटेल
English summary

Airtel Launches App For Women's Safety

Women can send messages from any of their family or friends to any of the five people in 13 languages when the need arises from My Circle।
Story first published: Monday, April 15, 2019, 10:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X