For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निवेश के लिए बढ़िया 3 Share, कर देंगे मालामाल

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार (share market) इस वक्त अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड (trade) कर रहा है। ऐसे में निवेश (investment) करते वक्त बड़ी सावधानी रखने की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अब निवेश के मौके नहीं बचे हैं। अगर कोई शेयर बाजार की इस तेजी के दौर में निवेश करना चाहता है तो उसे चुनिंदा स्मॉल कैप कंपनियों (Small Cap Companies) में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। अगर इन स्मॉल कैप कंपनियों (Small Cap Companies) के शेयर में मीडियम से लेकर लॉग टर्म (Medium to log term) के लिए निवेश किया जाए तो अच्छा फायदा कमाया जा सकता है। हालांकि अभी चल रहे आम चुनाव (General election) के परिणाम अगले माह के अंत तक आ जाएंगे, और उस दौरान शेयर बाजार में भारी उठा पटक (Heavy fluctuation in the stock market) संभव है, ऐसे में उन्हीं निवेशकों (investor) को इस दौरान निवेश पर विचार करना चाहिए जो रिस्क लेने की कैपेसिटी (Risk taking capacity) रखते हों।

निवेश के लिए बढ़िया 3 Share, कर देंगे मालामाल

शेयर बाजार के जानकारों (stock market analysts) की राय जरूर लें
यहां पर दी रही शेयरों की जानकारी हालांकि शेयर बाजार के जानकारों (stock market analysts) की राय के हिसाब से दी जा रही है, लेकिन ये जानकारी सभी निवेशकों के लिए एक साथ फायदेमंद हों ऐसा नहीं होता है। इसका सबसे बड़ा कारण निवेशक की हैसियत, उसकी रिस्क लेने की क्षमता और सबसे ज्यादा उसकी उम्र निवेश के फैसले में कारण बनती है। इसीलिए शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जानकारी जरूर ले लें। अब आगे जानते हैं वो बेहतरीन 3 स्मॉल कैप स्टॉक (Best 3 Small Cap Stocks) कौन से हैं।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (IndiaBulls Real Estate)

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (IndiaBulls Real Estate)

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (IndiaBulls Real Estate) के ब्लैकस्टोन (Blackstone Group) के साथ हुए संयुक्त उपक्रम के तहत कपनी करीब 4600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (IndiaBulls Real Estate) को यह फंड 2022 तक मिल जाएगा। इससे कंपनी को कारोबार को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी अपने शेयरों का बायबैक (Buyback of shares) भी कर रही है। इससे शेयर बाजार (share market) में कंपनी के शेयर घट जाएंगे, जिससे उसकी वैल्यू बढ़ने की उम्मीद है। निवेशक इस शेयर में लगभग दोगुने होने की उम्मीद के साथ लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।

ऐसे ये अमीर रखता है बेटी पर नजर, हुआ खुलासाऐसे ये अमीर रखता है बेटी पर नजर, हुआ खुलासा

साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)

साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)

साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) लगातार अच्छा वित्तीय प्रदर्शन कर रहा है। साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के दिसंबर 2019 तिमाही परिणाम काफी अच्छे रहे हैं। बैंक का करंट और सेविंग बैंक अकाउंट का पोर्टफोलियो (Portfolio) तेजी से बढ़ रहा है। बैंक ने नेट प्रॉफिट (Net Profit) से लेकर अन्य पैरामीटर पर काफी अच्छा काम किया है। बैंक लोन (loan) को तेजी से देने के लिए कई प्रोसेसिंग सेंटर तैयार कर रहा है। इससे साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) को अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। वित्तीय बाजार के जानकारों का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर का बुरा समय लगभग बीत गया है। ऐसे में इस बैंक में निवेश करके लम्बे समय मे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

 Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लि. (REC Limited)

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लि. (REC Limited)

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लि. (REC Limited) एक सरकारी कंपनी है। यह देश में पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को कर्ज देती है। हाल ही में भारत सरकार ने रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लि. (REC Limited) में अपनी हिस्सेदारी को पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन (PFC) को बेच दिया है। इसके बाद यह कंपनी पीएफसी के अंडर में आ गई है। आरईसी और पीएफसी दोनों ही सरकारी कंपनियां और अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनियां हैं। जानकाराें का मानना है कि आरईसी (rec) आगे भी अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनी बनी रहेगी। कंपनी कर्ज देने के कारोबार में है, जिसके चलते एनपीए (npa) भी है, लेकिन यह इंडस्ट्री के हिसाब से अच्छी स्थिति में है, जिसके चलते एनपीए (npa) को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में इस शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करके अच्छी कमाई की जा सकती है।

नोट : इन शेयरों में निवेश का फैसला अपने वित्तीय सलाहकार से लेने के बाद ही करना ठीक है। यहां पर जानकारी शेयर बाजार के जानकारों के हिसाब से दी जा रही है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी Greynium Information Technologies Pvt Ltd और इसकी सहयोगी कंपनियां नहीं लेती हैं। ऐसे में अगर निवेश से किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी।

1 मिनट में LIC पॉलिसी से जोड़ें अपना मोबाइल नबंर, ये है तरीका1 मिनट में LIC पॉलिसी से जोड़ें अपना मोबाइल नबंर, ये है तरीका

English summary

these are 3 good shares for investment what stocks to invest for good return

Investments in which stocks can be profitable during the stock market rally.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X