For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमें

|

नई दिल्ली। म्युचुअल फंड (mutual fund) ढेरों स्कीमों ने अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन अगर अच्छा रिटर्न देने में पिछले 5 साल में देखा जाए तो टॉप 10 स्कीम ने मामूली निवेश में ही लखपति बना दिया है। अगर सबसे अच्छी स्कीम में किसी ने 5 साल पहले एक बार में 27000 रुपये लगा दिया होता आज उसके पास 1 लाख रुपये होता। अगर किसी को लगता है कि उसके पास 27 हजार रुपये नहीं रहा होगा तो केवल 800 रुपये महीना भी अगर इस टॉप स्कीम में लगा दिया होता आज उसके पास 1 लाख रुपये होता। म्युचुअल फंड (mutual fund) लोगों को निवेश के कई विकल्प देता है। यहां पर एक साथ निवेश किया जा सकता है तो हर माह यानी सिप (SIP) माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है।

Mutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमें

म्युचुअल फंड (mutual fund) की दूसरी स्कीमों का हाल
अगर किसी ने इन म्युचुअल फंड (mutual fund) की इन टॉप 10 स्कीम में सबसे नीचे वाली स्कीम में पैसा लगाया तो भी उसे अच्छा रिटर्न मिला होता। इस स्कीम में अगर किसी ने 5 साल पहले 39 हजार रुपये लगाया होता तो आज उसके पास 1 लाख रुपया होता। इस स्कीम में अगर किसी ने 950 रुपये महीना भी लगाया होता तो आज उसके पास 1 लाख रुपया होता।

5 साल में अच्छा रिटर्न देने वाली ये हैं Mutual Fund की 10 अच्छी स्कीमें

5 साल में अच्छा रिटर्न देने वाली ये हैं Mutual Fund की 10 अच्छी स्कीमें

-SBI Small Cap Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 27.04 फीसदी का रिटर्न।

-Mirae Asset Emerging Bluechip Fund - Regular Plan ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 24.96 फीसदी का रिटर्न।
-Canara Robeco Emerging Equities Fund - Regular Plan ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 24.02 फीसदी का रिटर्न।
-Reliance Small Cap Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 23.97 फीसदी का रिटर्न।
-DSP Small Cap Fund - Regular Plan ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 22.12 फीसदी का रिटर्न।
-ICICI Prudential Banking and Financial Services Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 22.04 फीसदी का रिटर्न।
-L&T Midcap Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 21.73 फीसदी का रिटर्न।
-Kotak Emerging Equity Scheme Regular Plan ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 21.70 फीसदी का रिटर्न।
-Franklin Build India Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 21.16 फीसदी का रिटर्न।
-Aditya Birla Sun Life MNC Fund ने दिया पिछले 5 साल में रह वर्ष औसतन 20.70 फीसदी का रिटर्न।

 टॉप 10 Tax Saving Mutual fund : पीपीएफ से दोगुना दिया रिटर्न टॉप 10 Tax Saving Mutual fund : पीपीएफ से दोगुना दिया रिटर्न

जानकारों की राय

जानकारों की राय

शेयरखान के उपाध्यक्ष मृदुल कुमार वर्मा के अनुसार जो लोग सीधे शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इस मार्केट का फायदा लेना चाहते हैं, उनके लिए म्युचुअल फंड (mutual fund) अच्छा निवेश का विकल्प है। लोगों को अपनी बचत का कुछ हिस्सा हर माह निवेश के तरीके सिप (SIP) के माध्यम से करना चाहिए। उनके अनुसार अगर सिप माध्यम से कम से कम 3 से लेकर 5 साल तक म्युचुअल फंड (mutual fund) की अच्छी स्कीम में निवेश किया जाए तो बहुत ही अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।

Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्नIncome Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

ये है सिप (SIP) का फंडा

ये है सिप (SIP) का फंडा

म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश (Mutual Funds Investment) के एक तरीके को सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्‍लान (SIP) कहा जाता है। वित्तीय बााजर के जानकारों के अनुसार सिप (SIP) माध्यम से निवेश करने में अच्‍छा रिटर्न मिलने की जहां संभावना काफी बढ़ जाती है, वहीं नुकसान की आशंका कम हो जाती है। सिप (SIP) से 500 रुपये न्‍यूनतम तक से म्‍युचुअल फंड में पैसा लगाने की शुरुआत हो सकती है। अगर कोई 10 साल तक 1000 रुपये का ही निवेश करते रहे, तो यह बढ़कर 2.38 लाख रुपये हो सकता है। जबकि निवेश केवल 1.20 लाख रुपये का ही होगा। यानी हर माह थोड़ा थोड़ा निवेश 10 साल में लगभग दोगुना हो गया। यहां पर म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) स्‍कीम का रिटर्न 12 फीसदी माना गया है, जबकि ऊपर बताई स्कीमों ने 5 साल में ही 20 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दिया है। दरअसल ऐसा अच्‍छा रिटर्न कपांउडिंग (Power of Compounding) के चलते मिलता है।

Mutual Fund : छोटे-छोटे निवेश को बना देता है लाखों का फंडMutual Fund : छोटे-छोटे निवेश को बना देता है लाखों का फंड

सिप (SIP) शुरू करने में इन बातों का रखें ध्यान

सिप (SIP) शुरू करने में इन बातों का रखें ध्यान

अंश फाइनेंशियल एंड इन्‍वेस्‍टमेंट के डायरेक्‍टर दिलीप कुमार गुप्‍ता के अनुसार सिप (SIP) माध्‍यम से निवेश अच्‍छी एवरेजिंग करा देता है। ऐसे में अगर एक या दो हजार रुपये से सिप (SIP) शुरू कर रहे हैं तो एक ही ही स्कीम में सिप (SIP) करना अच्‍छा है। लेकिन अगर बड़ी राशि से सिप (SIP) शुरू करने जा रहे हैं तो इसे एक से ज्‍यादा टुकड़ों में करना चाहिए। अगर 5000 रुपए की सिप (SIP) शुरू करने जा रहे हैं तो अच्‍छा तरीका है कि इसे दो स्‍कीम में आधा आधा बांट कर सिप (SIP) शुरू करें। ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर एक म्यूचुअल फंड स्कीम ने अच्छा दिया और दूसरी ने थोड़ा कम तो भी औसत रिटर्न अच्छा रहेगा।

ये है Mutual Fund की पूरी A B C D, थोड़े-थोड़े निवेश को बना दे करोड़ोंये है Mutual Fund की पूरी A B C D, थोड़े-थोड़े निवेश को बना दे करोड़ों

English summary

best performing mutual funds in last 5 years mutual fund in hindi

Know Best mutual fund for investment. Which mutual funds are good to invest. best mutual funds to invest in for long term. top 10 mutual fund for sip.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X