For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेसबुक मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च कर रही 22.6 मिलियन डॉलर

फेसबुक (facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सैलरी (salary) जहां एक डॉलर (dollar) हैं, वहीं उनकी सुरक्षा पर कंपनी लाखों करोड़ रुपये खर्च करती है।

|

नई द‍िल्‍ली : फेसबुक (facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सैलरी (salary) जहां एक डॉलर (dollar) हैं, वहीं उनकी सुरक्षा पर कंपनी लाखों करोड़ रुपये खर्च करती है। जी हां फेसबुक (facebook) ने अपने सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सुरक्षा के लिए साल 2018 में 22.6 मिलियन डॉलर (million dollar) करीब 156 करोड़ रुपए) खर्च कर दिए। यह पिछले साल के मुकाबले दोगुना अधिक हैं। बताते चलें कि उस साल जकरबर्ग (zuckerberg) की सुरक्षा पर करीब 9 मिलियन डॉलर खर्च किए गए। इतना ही नहीं इसके अलावा जकरबर्ग (zuckerberg) को उनके पर्सनल प्राइवेट जेट्स के लिए कंपनी की तरफ से 2.6 मिलियन डॉलर दिए गए। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी फेसबुक ने शुक्रवार को दी।

जुकरबर्ग की सुरक्षा पर पिछले साल 156 करोड़ रु. खर्च

तीन साल से जकरबर्ग महज एक डॉलर की बेस सैलेरी ले र‍हे

वहीं कंपनी ने कहा कि ये भी उनकी सिक्योरिटी (security) का ही एक हिस्सा था, लिहाजा इस राशि को भी उनके सिक्योरिटी (security) खर्च में जोड़ा गया है। मजेदार बात यह है कि बीते तीन साल से जकरबर्ग (Zuckerberg) महज एक डॉलर की बेस सैलेरी ले रहे हैं।

कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग को साल 2018 में 23.7 मिलियन डॉलर मिले। जबकि साल 2017 में यह रकम 25.2 मिलियन डॉलर (million dollar) थी। इसके अलावा कंपनी की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि नेटफ्लिक्स (NetFlix) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीड हेस्टिंग्स सोशल मीडिया (Reed Hastings Social Media) कंपनी के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ देंगे और फिर से चुनाव के लिए नामांकन नहीं करेंगे।

एक साल में 60 फीसदी हुआ इजाफा

जानकारी दें कि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सुरक्षा खर्च में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने अपने अधिकारियों की सुरक्षा का खर्च बढ़ाया है। कंपनी का कहना है कि फाउंडर, सीईओ, चेयरमैन और कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर (Controlling shareholder) के नाते जकरबर्ग की सुरक्षा (Zuckerberg's Security) बढ़ाना जरूरी था।

NDMC अब TATA Group से वसूलेगा दोगुना पैसा, ये हैं मामला ये भी पढ़ेंNDMC अब TATA Group से वसूलेगा दोगुना पैसा, ये हैं मामला ये भी पढ़ें

English summary

Facebook Spent 22.6 Million Dollar On Zuckerberg's Security

While in 2017, 62.25 crores was spent on security of Facebook CEO Zuckerberg।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X