For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel ने आखिर कौन से प्‍लान में किये बदलाव, जानने के ल‍िए पढ़ें ये

टेलिकॉम सेक्टर (telecom sector) में तेजी से बढ़ते कॉम्पिटीशन (Competition) के चलते एयरटेल (Airtel) ने अपने दो फर्स्ट रीचार्ज प्लान (एफआरसी) (first recharge plan) बंद कर दिए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली : टेलिकॉम सेक्टर (telecom sector) में तेजी से बढ़ते कॉम्पिटीशन (Competition) के चलते एयरटेल (Airtel) ने अपने दो फर्स्ट रीचार्ज प्लान (एफआरसी) (first recharge plan) बंद कर दिए हैं। जी हां जियो ने जबसे मार्केट में कदम रखा है वोडाफोन (vodafone) के साथ एयरटेल (airtel) भी अपने प्लान्स में लगातार बदलाव कर रहा है। एक बार फिर अपने यूजर्स को और करीब लाने के लिए एयरटेल ने अपने प्लान में बदलाव किए हैं। वहीं जिन प्लान्स को बंद किया गया है उसमें 345 और 559 रुपये के प्लान शामिल है। आपको इस बात की जानकारी दें कि इस दोनों के प्लान्स के बदले यूजर्स (users) के पास अब 248 रुपये का प्लान होगा।

4G हॉटस्पॉट प्लान्स को भी किया गया रिवाइस

देशभर में सभी सर्किल्स के लिए वैलिड

जानकारी दें कि ये प्लान 229 रुपये वाले प्लान को हटा सकता है। टेलीकॉम टॉक (telecom talk) की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल 229 रुपये वाले फर्स्ट रीचार्ज प्लान (first recharge plan) के विकल्प के तौर पर अपना नया 248 रुपये वाला प्लान उतारा लेकर आया है। इस नए प्लान के साथ रोज 1.4 जीबी 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल (unlimited local), एसटीडी (STD) और रोमिंग वॉइस कॉलिंग (Roaming voice) के साथ 100 एसएमएस रोज दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी (validity) 28 दिन है। एयरटेल का यह प्लान देशभर में सभी सर्किल्स (circles) के लिए वैलिड (valid) है।

Airtel के 25000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का रास्ता साफ ये भी पढ़ें Airtel के 25000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का रास्ता साफ ये भी पढ़ें

फ्री हॉटस्पॉट डिवाइस

इसके साथ ही एयरटेल (airtel) ने अपने 4G हॉटस्पॉट प्लान्स (Hotspot plans) को भी रिवाइस किया है। टेलिकॉम टॉक (telecom talk) की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी पहले जितनी ही कीमत में 500 फीसदी ज्यादा डेटा दे रहा है। खास बात यह है कि जो यूजर्स 6 महीने से ज्यादा का अडवांस रेंटल प्लान चुनेंगे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री हॉटस्पॉट डिवाइस (free Hotspot plans) मिलेगी। इसी तरह 599 रुपये के प्लान को 6 महीने तक चुनने के लिए यूजर को 3,600 रुपये देने होंगे और एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री (Hotspot device) मिलेगी।

English summary

Airtel Has Made Changes To Its Plans

As an alternative to the first recharge plan of Airtel Rs 229, its new Rs 248-rupee plan has been brought।
Story first published: Wednesday, April 10, 2019, 14:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X