For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर बनाने में आई मुसीबत, जानें क्‍या हैं वजह

पिछले कुछ महीनों से सीमेंट (cement) के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। जी हां अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे तो सीमेंट के दाम से झटका लग सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: पिछले कुछ महीनों से सीमेंट (cement) के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। जी हां अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे तो सीमेंट के दाम से झटका लग सकता है। कारोबारियों की माने तो डेढ़ साल बाद सीमेंट का दाम अचानक से प्रति बैग 40-45 रुपये तक उछला है। आगे भी इसमें बढ़ोतरी की संभावना है। ज्यादा बजट उनका बिगड़ा है, जिनके मकान का काम चल रहा है। अचानक दरें बढऩे से पूरा बजट आंकलन प्रभावित हो चुका है।

घर बनाने की सोच रहे लोगों को सीमेंट के दाम ने द‍िया झटका

जी हां ग्रामीण मांग (Rural demand) में बढ़त के कारण कंपनियां दाम में बढ़ोतरी कर रही है। बता दें कि सीमेंट कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में सीमेंट के भाव 25 से 30 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। एफई ने डीलरों के हवाले से खबर दी है कि अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी (Ultratech, Ambuja and ACC) ने सीमेंट (cement) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

इन सीमेंट की कीमत हुई ज्‍यादा

अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी ने 50 किलो के बैग को 345 से 350 रुपए में बेच रहे हैं। वहीं श्री सीमेंट और जेके लक्ष्मी सीमेंट (Shri Cement and JK Lakshmi Cement) पुराने भाव 310-315 रुपए प्रति बैग के हिसाब से ही सीमेंट बेच रहे हैं। हार्वेस्टिंग सीजन होने के कारण सीमेंट की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत भी बढ़ गई है। कच्चा माल, ट्रांसपोर्ट, बिजली (Raw materials, transport, electricity) इनके महंगे होने का असर भी दाम पर पड़ा है।

घर पैसे भेजने में सबसे आगे हैं भारतीय, जानें कैसे ये भी पढ़ें घर पैसे भेजने में सबसे आगे हैं भारतीय, जानें कैसे ये भी पढ़ें

जनवरी में सीमेंट की मांग में 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ

हालांकि डीलर्स (dealer) के मुताबिक अप्रैल के महीने में हमेशा सीमेंट (cement) के भाव बढ़ते हैं। कंस्ट्रक्शन (construction) इस समय अधिक होता है। इसके अलावा सरकार सस्ते घरों को भी बढ़ावा दे रही है। जनवरी में सीमेंट की मांग में 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ (growth) रही। फरवरी में मांग में थोड़ी कमी आई थी। इसके पीछे दाम बढ़ना मुख्य वजह थी। ज्यादा दाम बढ़ने के कारण इस महीने भी सीमेंट (cement) की मांग में कमी आ सकती है। अधिक दाम की स्थिति में लोग सीमेंट कम खरीदेंगे जिसका मांग पर असर होगा।

Read more about: cement सीमेंट
English summary

Cement Prices Are Constantly Increasing

Companies such as UltraTech, ACC Cement have increased prices, Learn why the prices are rising and how much has increased।
Story first published: Tuesday, April 9, 2019, 18:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X