For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

H-1B visa की संख्या 65,000 तक सीमित

अमेरिका (America) ने वित्त वर्ष (financial year) 2020 के लिए एच-1बी वीजा की संख्या 65,000 तक सीमित की है।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेरिका (America) ने वित्त वर्ष (financial year) 2020 के लिए एच-1बी वीजा की संख्या 65,000 तक सीमित की है। अमेरिका ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारतीयों (indian) , पेशेवरों (The professionals) समेत विदेशी नागरिकों को लोकप्रिय एच-1 बी वीजा दिए जाने की संख्या 65,000 तक सीमित कर दी है। बता दें कि एच-1 बी वीजा (H-1B visa) गैर-प्रवासी वीजा (Non-migratory visa)है। जो अमेरिकी कंपनियों (American companies) को विदेशी कर्मचारियों को खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञता वाले पेशों में नौकरी देने की अनुमति देता है।

एच-1बी वीजा की संख्या व‍ित्त वर्ष 2020 में 65000 तक

तकनीकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों (employee) की भर्ती करने के लिए इस वीजा पर निर्भर रहती हैं। इस बात की जानकारी दें कि वीजा के आवेदनों को मंजूरी देने के काम से जुड़ी संघीय एजेंसी अमेरिकी नागरिकता (U.S. citizenship) एवं प्रवासी सेवा (Migrant service) (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को कहा, ''उसे वित्त वर्ष 2020 के लिए कांग्रेस द्वारा H-1B Visa के लिए सीमित की गई 65,000 की संख्या के लिए पर्याप्त आवेदन मिल चुके हैं।

ट्रंप ने दिया H1B वीजा धारकों को आश्वासन, जल्द होगा बदलाव ये भी पढ़ेंट्रंप ने दिया H1B वीजा धारकों को आश्वासन, जल्द होगा बदलाव ये भी पढ़ें

बता दें कि वित्त वर्ष एक अक्टूबर 2019 से शुरू होगा और यूएससीआईएस (uscis) को एक अप्रैल से वीजा (visa) के आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरे ओर हालांकि एजेंसी (agency) ने यह नहीं बताया कि उसे पहले पांच दिनों में कितने आवेदन मिले।

वीजा के न‍ियमों में आया बदलाव, व‍िदेश जाने से प‍हले जानें नए न‍ियम ये भी पढ़ें वीजा के न‍ियमों में आया बदलाव, व‍िदेश जाने से प‍हले जानें नए न‍ियम ये भी पढ़ें

व‍हीं दूसरी ओर अमेरिका में घुसने की कोशिश करने वाले भारतीयों की गिरफ्तारी में कमी आयी है। कैलिफोर्निया में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनने के कारण इन गिरफ्तारियों में 56 फीसदी तक की कमी आयी है। एक शीर्ष अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह जानकारी दी। ट्रंप प्रशासन देश में अवैध प्रवासियों को आने से रोकने के लिए दक्षिण मैक्सिको सीमा पर दीवार बना रहा है।

English summary

H1 Visa Only 65 Thousand People Will Get In 2020

For the financial year 2020, the US has restricted the number of popular H-1B visas given to foreign nationals, including professionals, to 65,000।
Story first published: Saturday, April 6, 2019, 18:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X