For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वोटिंग का निशान दिखाएं और पेट्रोल-डीजल पर छूट पाएं

चुनाव (election) नजदीक आ गया हैं हर कोई अपने-अपने तरीके से वोटिंग (voting) के लिए मतदाताओं (voters) को जागरूक करने में जुटा है।

|

नई द‍िल्‍ली : चुनाव (election) नजदीक आ गया हैं हर कोई अपने-अपने तरीके से वोटिंग (voting) के लिए मतदाताओं (voters) को जागरूक करने में जुटा है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association) भी आगे आया है और इसके लिए उन्होंने वोटिंग के दिन मतदान (vote) करने पर ईधन बिल में छूट देने का ऐलान किया है। अब मतदान के दिन अगर आप अपना वोट डालेंगे तो पेट्रोल पंप (petrol pump) आपको ईधन बिल पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट देंगे।

 
वोट डालेंगे तो पेट्रोल पंप पर छूट पायेंगे

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध

बता दें कि असोसिएशन(AIPDA) ने एक बयान में कहा, 'हम मतदाताओं के बीच वोटिंग (voting) के लिए जागरूक करने के इरादे से 'प्रमोट वोटिंग' (promote voting) मुहिम शुरू कर रहे हैं। जिसके तहत वोट डालने पर 50 पैसे/लीटर की छूट मिलेगी।' यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों (petrol pump) पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा। फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा।

 

शन‍िवार को Diesel के दाम में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी ये भी पढ़ें शन‍िवार को Diesel के दाम में 5 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी ये भी पढ़ें

वहीं AIPDA के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि एक ग्राहक वोटिंग के दिन अधिकतम 20 लीटर ईधन पर छूट पा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि असोसिएशन (association) के 58,000 डीलर (dealer) सदस्यों में से कम से कम 90 प्रतिशत इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। बंसल ने बताया कि इस सब्सिडी (subsidy) का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे।

देशभर में 64,000 पेट्रोल पंप

इतना ही नहीं इसके साथ ही पेट्रोल पंपों (petrol pump) पर मौजूद स्टाफ (staff) भी पैम्फलेट (Pamphlet) और दूसरी प्रचार सामग्री के साथ ग्राहकों को वोटिंग (voting) के लिए जागरूक करेंगे। बता दें कि देश में आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में होंगे। इन चुनावों में करीब 90 करोड़ लोग वोट देंगे। देशभर में 64,000 पेट्रोल पंप हैं जिनमें से करीब एक-चौथाई ग्रामीण इलाकों में हैं। 90 फीसदी पेट्रोल पंपों का संचालन सरकारी कंपनियों द्वारा किया जाता है।

English summary

Discount On Petrol And Diesel At Petrol Pumps By Casting Vote

Those who vote during the elections will get huge discounts on petrol and diesel।
Story first published: Saturday, April 6, 2019, 17:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X