For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेटीएम पेमेंट बैंक जल्‍द ही रिस्क फ्री इंश्योरेंस और Mutual Fund प्रॉडक्ट करेगा ऑफर

अच्‍छी खबर हैं कि Paytm Payments Bank इस साल जून तक रिस्क फ्री इन्श्योरेंस (risk free insurance) और म्युचुअल फंड (mutual fund) लॉन्च कर देगा।

|

नई द‍िल्‍ली : अच्‍छी खबर हैं कि Paytm Payments Bank इस साल जून तक रिस्क फ्री इन्श्योरेंस (risk free insurance) और म्युचुअल फंड (mutual fund) लॉन्च कर देगा। इस बात की जानकारी पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank) के एमडी और सीईओ (MD & CEO) सतीश कुमार गुप्ता (Satish kumar gupta) ने बुधवार को दिल्ली में पहली शाखा के खुलने (first branch opening) के मौके पर यह बात कही। Paytm Payment Bank का अनुमान है कि वह चालू वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 10 करोड़ बचत खाते (saving account) खोल लेगी। इसके अलावा सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस साल जून तक रिस्क फ्री इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड प्रॉडक्ट लाने की योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए पेटीएम को आरबीआई (rbi) से अनुमति मिल चुका है।

पेटीएम पेमेंट बैंक जल्द ऑफर करेगा Insurance-MF

26 करोड़ वॉलेट अकाउंट

इस बात से अवगत करा दें कि सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस समय पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payment bank) में 4.4 करोड़ बचत खाते (savings account) हैं। इनमें 400 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा 26 करोड़ वॉलेट अकाउंट्स (wallet account) हैं। सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी डिजिटल (digital) तौर पर खाते खोले की योजना बना रही है ताकि अधिक ब्रांचेज (branches) खोलने की जरूरत न पड़े।

आरबीआई की मंजूरी के बाद पेटीएम ने फ‍िर से शुरु की सर्व‍िस ये भी पढ़ें आरबीआई की मंजूरी के बाद पेटीएम ने फ‍िर से शुरु की सर्व‍िस ये भी पढ़ें

वॉलेट एकाउंट और बचत खाता से खोल सकते अकाउंट

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payment bank) में दो तरह के खाते खोलने की सुविधा है, एक वॉलेट एकाउंट और दूसरा बचत खाता (wallet and savings account) । हालांकि दोनों में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ही जमा कराए जा सकते हैं। जबकि जानकारी दें कि जमा पर 4 फीसदी का ब्याज (intrest) मिलता है। सतीश गुप्ता ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के 80 फीसदी से अधिक कस्टमर्स वॉलेट एकाउंट (customers wallet account) के हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक की शुरुआत मई, 2017 में दिल्ली-एनसीआर में नोएडा में शाखा के उद्घाटन के साथ हुई थी।

फाइनेंशियल इयर 2018 में पेटीएम पेमेंट बैंक को 20.7 करोड़ रुपये का घाटा ये भी पढ़ें फाइनेंशियल इयर 2018 में पेटीएम पेमेंट बैंक को 20.7 करोड़ रुपये का घाटा ये भी पढ़ें

बता दें क‍ि शाखा में 24 घंटे और सातों दिन ग्राहकों को कैश जमा (Cash deposit) करने और निकासी की सुविधा मिलेगी। किसी भी बैंक (bank) के ग्राहक (customers) यहां से कैश निकाल सकते हैं लेकिन ध्‍यान रहे कैश जमा करने की सुविधा सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

English summary

Paytm Payments Bank Is Working On Plans To Bring Risk Free Insurance And MF

Paytm Payments Bank is working on plans to bring Risk free insurance and mutual fund products by June this year।
Story first published: Thursday, April 4, 2019, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X