For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अप्रैल माह में इन द‍िनों होगी बैंकों में छुट्टियां

अगर आप भी बैंक (bank) में काम करते हैं तो वाकई आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। नया वित्त वर्ष (new financial year) शुरू हो गया है।

|

नई द‍िल्‍ली : अगर आप भी बैंक (bank) में काम करते हैं तो वाकई आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। नया वित्त वर्ष (new financial year) शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी बैंकों के अप्रैल महीने की छुट्टियों की लिस्‍ट आ गयी है। जी हां बैंक छुट्टियों (bank holiday) का मजा लेने का वक्‍त आ चुका हैं। बैंक की ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्य के हिसाब हैं और बैंक भी बंद रहेंगे।

अप्रैल में कितने दिन बैंकों का अवकाश, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

बता दें कि इस महीने त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे और इन त्योहारों में बैसाखी, रामनवमी (RamNavami), गुड फ्राइडे (good friday) समेत महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) शामिल हैं। वहीं, बैंकों की दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की अधिकारिक छुट्टी होती है।

इन दो बैंकों ने MCLR दरों में कटौती की ये भी पढ़ें इन दो बैंकों ने MCLR दरों में कटौती की ये भी पढ़ें

इस महीने ज्यादा छुट्टियों के होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, तो आप अपने सारे जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें। हम आपको छुट्टियों की ल‍िस्‍ट बतायेंगे तो चलिए जानते है बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

इस शनिवार भी बंद रहेंगे सभी बैंक
वैसे तो महीने की शुरूआत में बैंको की छुट्टी नहीं होती है, लेकिन 6 अप्रैल को गुडी पड़वा होने के कारण महाराष्ट्र (maharastra), उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) , कर्नाटक (karnataka), आंध्र प्रदेश (andra pradesh) , तमिलनाडु (tamilnadu) , गोवा (goa) और गुजरात (gujrat) में बंद रहेंगे। साथ ही चौथे और दूसरे शनिवार को बैंक की अधिकारिक छुट्टी होती है। अप्रैल का दूसरा शनिवार 13 अप्रैल और चौथा शनिवार 27 अप्रैल का है।

राम नवमी और बैसाखी का त्योहार
राम नवमी और बैसाखी के कारण सभी बैंकों की छुट्टी होगी। इन दोनों त्योहारों के दिन शनिवार और रविवार है। शनिवार और रविवार के दिन राम नवमी, अम्बेडकर जयंति और बैसाखी का त्योहार है, लेकिन इसकी वजह से त्योहार की छुट्टी कम हो गई है।

15 अप्रैल की बैंक की होगी छुट्टी
बता दें कि हिमाचल में बैंकों को ज्यादा छुट्टी मिलेगी, क्योंकि 13-14 के साथ 15 अप्रैल की छुट्टी होगी। 15 अप्रैल को हिमाचल डे मनाया जाता है, जिसकी वजह से वहां सभी बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 15 अप्रैल को बंगाली न्यू ईयर है, जिसकी वजह से भी बंगाल और त्रिपुरा में भी बैंको की छुट्टी होगी।

17 अप्रैल को भी अवकाश
दूसरी ओर 17 अप्रैल (बुधवार) को महावीर जयंती के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके एक दिन बाद 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इस कारण 19 को भी बैंकों का अवकाश रहेगा।

Read more about: bank holiday बैंक
English summary

Holidays List Of Banks In April, Check Here

You should now look at the holidays list of banks and work accordingly to manage your work।
Story first published: Thursday, April 4, 2019, 17:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X