For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

stock market: बुधवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को म‍िली

शेयर बाज़ार (Stock market)में तेज़ी का दौर जारी है। जी हां बुधवार को भी शेयर बाज़ार में तेज़ी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया।

|

नई द‍िल्‍ली: शेयर बाज़ार (Stock market)में तेज़ी का दौर जारी है। जी हां बुधवार को भी शेयर बाज़ार में तेज़ी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया। सेंसेक्स (sensex)और निफ्टी (nifty) नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Major index nifty)ने अपने पूर्व के उच्चतम स्तर 11,760.20 के स्तर को पार किया। जबक‍ि निफ्टी (nifty) ने 11,761 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई (New record height) को छू लिया है। बता दें कि 28 अगस्त के बाद निफ्टी ने नया स्तर बना दिया है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 180 अंक की तेज़ी के साथ 39,236 के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया। निफ्टी के स्मॉलकैप (Smallcap)और मिडकैप इंडेक्स (Midcap index)में आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार हुआ।

 बुधवार को सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वहीं पिछले 3 साल में निवेशकों को निफ्टी में 51 फीसदी का रिटर्न मिला है। सेंसेक्स में 54 फीसदी और बैंक निफ्टी में 89 फीसदी का रिटर्न मिला है। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील (tata steel), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), यस बैंक (yes bank), ज़ी इंटरटेनमेंट (zee entertainment), आईसीआईसीआई बैंक (icici bank), टाटा स्टील (tata steel) और इंडसइंड बैंक में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया। जबकि दूसरी और कारोबार के शुरुआत में इंफोसिस, आयशर मोटर्स, HPCL, BPCL, विप्रो, HCL टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस में गिरावट के साथ कारोबार हुआ।

मंगलवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग

जानकारी दें कि मंगलवार को सेंसेक्स (sensex) 185 अंक मजबूत होकर 39057 के स्तर पर बंद हुआ। यह पहली बार हुआ कि सेंसेक्स की क्लोजिंग (sensex closing)39000 के पार हुई। वहीं, निफ्टी (nifty) भी 44 अंकों की तेजी के साथ 11713 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 7 इंडेक्स (index) में तेजी रही। आटो, पीएसयू बैंक (psu bank) और आईटी शेयरों (IT share) में सबसे ज्यादा मजबूती देखी गई। वहीं मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट रही। टाटा मोटर्स (tata moters) में 8 फीसदी, एयरटेल (airtel) में 4 फीसदी, टीसीएस (tcs) में 1 फीसदी से ज्यादा और एचडीएफसी (hdfc) में करीब 1 फीसदी की तेजी रही।

बुधवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं ये भी पढ़ें बुधवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं ये भी पढ़ें

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की मज़बूती के साथ खुला

बुधवार को रुपये में रिकवरी जारी है। रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 69.72 प्रति डॉलर के भाव (dollar rate) पर ट्रेड कर रहा है। इसके पहले मंगलवार को रुपया करीब 40 पैसे मजबूत होकर 69.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों के अनुसार बांड और शेयर बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने से रुपये को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ। रिजर्व बैंक (reserve bank) द्वारा बैंकों के साथ डॉलर-रुपया अदला-बदली के अनुबंधों की दूसरी नीलामी की घोषणा से भी रुपये को मजबूती मिली। शुक्रवार को रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 69.14 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को करंसी मार्केट बंद रहा था।

English summary

Stock Market Live Update On 3rd april

Nifty's smallcap and mid-cap index were trading at half a percent faster।
Story first published: Wednesday, April 3, 2019, 10:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X