For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन दो बैंकों ने MCLR दरों में कटौती की

निजी क्षेत्र (the private sector) के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (icici bank) ने एमसीएलआर दरों (mclr rate) में 5 बेसिस प्वाइंट (basic point) की कटौती कर दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: निजी क्षेत्र (the private sector) के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (icici bank) ने एमसीएलआर दरों (mclr rate) में 5 बेसिस प्वाइंट (basic point) की कटौती कर दी है। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) ने भी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस बात से अवगत करा दें कि नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की वेबसाइट के मुताबिक (according to website) , एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर (mclr)8.50 फीसदी, दो महीने की अवधि के लिए 8.55 फीसदी, 6 महीने की अवधि के लिए 8.7 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए 8.75 फीसदी कर दी गई है। एमसीएलआर में यह बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है।

ICICI बैंक इंस्टेंट और पेपरलेस होम लोन की सुव‍िधा दे रहा ये भी पढ़ें ICICI बैंक इंस्टेंट और पेपरलेस होम लोन की सुव‍िधा दे रहा ये भी पढ़ें

वहीं दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) ने भी एमसीएलआर दरों (mclr rate) में 10 बेसिस प्वाइंट (basic point) की कटौती की है। बैंक में अब एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.9 फीसद हो गई है। वहीं दो वर्ष और तीन वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर (mclr) को 5 बेसिस प्वाइंट कम कर 9 फीसद कर दिया गया है। इससे पहले बैंक ने अन्य अवधियों के लिए एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।

पॉलिसी डिसीजन की घोषणा 4 अप्रैल को

रिजर्व बैंक (reserve bank) की 2 अप्रैल को वित्त वर्ष (financial year)की पहली बाई-मंथली मॉनिट्री पॉलिसी कमिटी यानी एमपीसी (Monetary Policy Committee) की मीटिंग शुरू होने के साथ ही यह कटौती की गई है। एमपीसी (MPC) अपने पॉलिसी डिसीजन (Policy decision) की घोषणा 4 अप्रैल को करेगी। इससे पहले एमपीसी (mpc)ने फरवरी, 2018 में मार्केट को चौंकाते हुए पॉलिसी रेट (policy rate) 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दी थी। उम्मीद है कि अप्रैल की पॉलिसी में भी 0.25 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी के RBI का सर्कुलर असंवैधानिक ठहराया ये भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी के RBI का सर्कुलर असंवैधानिक ठहराया ये भी पढ़ें

English summary

ICICI Bank Has Cut The MCLR By 0.05 Percent

ICICI Bank has cut the MCLR by 0.05 percent। New rates have come into effect from 1st April।
Story first published: Tuesday, April 2, 2019, 16:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X