For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways: चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने दिया इस्तीफा

कर्ज के जाल में फंसी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और अनिता गोयल ने जेट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कर्ज के जाल में फंसी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और अनिता गोयल ने जेट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जेट एयरवेज के बोर्ड की आज बैठक थी। नरेश गोयल जेट एयरवेज के प्रमुख प्रोमटरों में से एक थे। नरेश इससे पहले खुद इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे। उन्होंने संकट के बीच कर्मचारियों को भावुक पत्र भी लिखा था। इसमें नरेश ने कहा था कि वह किसी भी बलिदान को तैयार हैं।

 
सीईओ विनय दुबे जेट को संकट से निकालने की कोशिश करेंगे

विनय दुबे जेट एयरवेज को संकट से बाहर न‍िकालेंगे

बता दें कि लंबे वक्त से जेट एयरवेज संकट से घिरा हुआ है। जिन कंपनियों से उसने प्लेन लीज पर लिए हैं उनका किराया रुका हुआ था। कर्मचारियों की सैलरी तक नहीं दी जा रही थी। नरेश गोयल के हटने के बाद जेट के ऋणदाता संघ के सदस्य उनके 51 प्रतिशत हिस्सेदारी को एयरलाइंस में मिला सकते हैं। जिसके बाद आनेवाले हफ्तों में नए खरीददार की तलाश शुरू की जाएगी। नरेश के बाद सीईओ विनय दुबे जेट एयरवेज को संकट से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

Jet Airways के पायलट यूनियन ने उठाई आवाज, पीएम मोदी को लिखा लेटर<br>ये भी पढ़ें Jet Airways के पायलट यूनियन ने उठाई आवाज, पीएम मोदी को लिखा लेटर
ये भी पढ़ें

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि जेट एयरवेज को आपातकालीन फंड मिलने का रास्ता भी दिख रहा है। इसमें पंजाब नैशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 25 साल पुरानी इस एयरलाइंस को प्राथमिकता पर फंड दिया जाएगा। ऋणदाता संघ द्वारा प्राथमिकता पर फंड मिलने से जेट एयरवेज को मदद मिलेगी। अब जबतक कंपनी को बचाने का कोई नया प्लान नहीं बन जाता तबतक यह चलती रह सकेगी।

एसबीआई फंड के खिलाफ था

एसबीआई शुरुआत से अबतक जेट एयरवेज को आपातकाल फंड देने के खिलाफ रहा है। बैंक इस समस्या का सही समाधान चाहता था लेकिन अब वह फंड देने को तैयार है। लेकिन अब चुपचाप इसलिए मान गया होगा क्योंकि अगर जेट के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई तो बैंक को ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा। उसके हिस्सा सिर्फ ब्रैंड का नाम और कुछ रूट्स आएंगे। क्योंकि जेट के 119 विमानों में से कुछ ही उसके अपने हैं।

एतिहाद ने अपनी हिस्सेदारी SBI को बेचने का रखा प्रस्ताव ये भी पढ़ें एतिहाद ने अपनी हिस्सेदारी SBI को बेचने का रखा प्रस्ताव ये भी पढ़ें

जेट पर कुल 26 बैंकों का कर्ज

इस बात की जानकारी दें कि फिलहाल जेट एयरवेज पर कुल 26 बैंकों का कर्ज है। इसमें कुछ प्राइवेट और विदेशी बैंक भी शामिल हैं। पब्लिक सेक्टर बैंक में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहबाद बैंक शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एसबीआई और पीएनबी का नाम भी जुड़ जाएगा। एयरलाइंस पर करीब 8 हजार करोड़ का कर्ज है। जेट के पायलट पहले ही अल्टीमेटम दे चुके हैं कि अगर 31 मार्च तक उनका बकाया नहीं दिया गया तो वह किसी फ्लाइट को नहीं उड़ाएंगे।

वहीं दूसरी एयरलाइंस कंपनियों के शेयर में गिरावट आ गई। स्पाइस जेट का शेयर और इंडिगो का शेयर गिर गया इंडिगो का शेयर 3 फीसदी गिरकर 1382 रुपए पर आ गया। वहीं स्पाइस जेट का शेयर 2 फीसदी गिरकर 96.35 रुपए पर आ गया। बता दें कि नरेश गोयल जेट एयरवेज के फाउंडर और प्रोमोटर हैं।

English summary

Jet Airways Chairman Naresh Goyal And Wife Anita Goyal Quits Board

There has been a big upheaval in Jet Airways, Chairman of the company Jet Airways and his wife Anita Goyal have resigned from the board।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X