For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस्‍तानबुल जाना हुआ आसान, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

व‍िदेश जाना हुआ वाकई आसान। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली भारत की एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से इस्तानबुल के लिए उड़ान शुरू की है।

|

नई द‍िल्‍ली: व‍िदेश जाना हुआ वाकई आसान। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली भारत की एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से इस्तानबुल के लिए उड़ान शुरू की है। इसके साथ ही कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय शहरों से विभिन्न वैश्विक गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो एयरलाइन अपने ए320नियो और ए321नियो विमानों की सेवाओं का विस्तार करना चाहती है। कंपनी चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यांमार और सउदी अरब के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिए भारतीय शहरों से विमान सेवाएं शुरू करना चाहती है।

Indigo ने Delhi से इस्तांबुल के लिये उड़ान शुरू की

अधिक से अधिक गंतव्यों को एक साथ जोड़ने का प्रयास

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि हम दक्षिण पूर्वी एशिया में अधिक से अधिक गंतव्यों को अपने साथ जोड़ने के बारे में गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं। इसमें वियतनाम और म्यांमार में अधिक संभावनाएं हैं। हम पश्चिमी दिशा में सउदी अरब के लिए जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चीन में जाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जितनी जल्दी हो सके हम चीन के शहरों के लिए अपनी उड़ान शुरू करना चाहेंगे। हम अभी भी उचित गंतव्यों को देख रहे हैं।

वेब चेक इन के ल‍िए इंडिगो लेगा शुल्‍क ये भी पढ़ें वेब चेक इन के ल‍िए इंडिगो लेगा शुल्‍क ये भी पढ़ें

वेब चेक-इन चार्ज लेने की बात पर इंड‍िगो ने दी सफाई ये भी पढ़ेंवेब चेक-इन चार्ज लेने की बात पर इंड‍िगो ने दी सफाई ये भी पढ़ें

भारत प्रति सप्ताह पांच उड़ानें चीन के लिए चलाता

जानकारी दें कि बोल्टर ने कहा कि भारत प्रति सप्ताह पांच उड़ानें चीन के लिए चलाता है जबकि चीन हर सप्ताह भारत के लिए 42 उड़ाने संचालित करता है। इसमें संतुलन कायम करने में कुछ समय लग सकता है। मुझे पूरा यकीन है कि भारत- चीन के बीच यात्रा करने वाले काफी यात्री हैं और इस यातायात का अभी तक हम पूरा लाभ नहीं उठा पाए हैं।

Jet Airways के पायलट यूनियन ने उठाई आवाज, पीएम मोदी को लिखा लेटर ये भी पढ़ेंJet Airways के पायलट यूनियन ने उठाई आवाज, पीएम मोदी को लिखा लेटर ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि एयरलाइन की योजना अगले एक-दो सालों के दौरान अपने बेड़े में 125 ए321नियो विमानों को शामिल करने की है। वर्ष 2019 में हमें एयरबस से इनमें से 20- 25 विमान और प्राप्त हो जाएंगे। भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का घरेलू विमान यात्रियों के कुल कारोबार में 40 प्रतिशत तक हिस्सा है।

Read more about: indigo delhi इंडिगो
English summary

Indigo Launches Global Flight, Now Easy To Go To Istanbul From Delhi

IndiGo, India's cheap flight provider, has started flying from Delhi to Istanbul।
Story first published: Saturday, March 23, 2019, 13:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X