For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नीरव मोदी के गिरफ्तारी के बाद PNB का 4 फीसदी उछला शेयर

बुधवार को जहां एक तरफ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi)की ग‍िरफ्तारी की खबर आयी, वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में पीएनी के शेयर में तेजी देखने को म‍िली।

|

नई द‍िल्‍ली: बुधवार को जहां एक तरफ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi)की ग‍िरफ्तारी की खबर आयी, वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में पीएनी के शेयर में तेजी देखने को म‍िली। जी हां बुधवार को 14 हजार करोड़ रुपए घोटाले के मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी की ग‍िरफ्तारी के के मामले में भारत सरकार को बड़ी सफलता मिली है।

 
नीरव मोदी की गिरफ्तारी का असर, PNB का शेयर 4% तक चढ़ा

3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा पीएनबी का शेयर

नीरव मोदी की गिरफ्तारी की खबर आते ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर में खरीददारी तेज हो गई। फिलहाल पीएनबी का शेयर लगभग 3 फीसदी की मजबूती के साथ 93.50 के ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे पहले दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर फ्लैट बना हुआ था।

 

PNB घोटाले का मुख्य आरोपी Nirav Modi गिरफ्तार येे भी पढ़ें PNB घोटाले का मुख्य आरोपी Nirav Modi गिरफ्तार येे भी पढ़ें

5 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा PNB का शेयर

PNB के शेयरों में 5 दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 14 मार्च को एनएसई पर PNB शेयर का भाव 85.10 रुपये प्रति शेयर था जो बुधवार को 10.22 फीसदी उछलकर 93.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

बुधवार को होली के पहले शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स दायरे में बंद हुए। आज शेयर बाजार में मिलाजुला रख रहा। जहां सेंसेक्स 23.28 अंक बढ़कर 38386.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 11.35 की गिरावट के साथ 11521.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, मीडिया और मेटल शेयरों में गिरावट रही है। आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी रही।

बैंक निफ्टी आज 64 अंकों की तेजी के साथ 29832 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट है। जबकि इंफोसिस, एलएंडटी और यस बैंक में 2.3 फीसदी तक तेजी है। वहीं, एनटीपीसी, मारुति और ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 3.7 फीसदी तक गिरावट है। रुपया आज 8 पैसे की कमजोरी के साथ 69.05 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को Stock Market में थी तेजी

बैंक शेयरों में शानदार तेजी के चलते मंगलवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 268 अंक बढ़कर 38363 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 70 अंक बढ़कर 11532 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 172 अंक बढ़कर 29768 के स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। मेटल और आटो को छोड़कर निफ्टी पर सभी 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। आरआईएल, टीसीएस, एचसीएल टेक और इंफोसिस टॉप गेनर्स, वहीं मारुति, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे।

English summary

PNB Scam Bank Stock Jumps After Reports Of Nirav Modi Arrested In London

On Wednesday, the main accused of the PNB scandal, Nirv Modi arrested in London, 4% jump in shares।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X