For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सभी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ कर JIO एक बार फ‍िर आगे

TRAI ने शुक्रवार को फरवरी माह की डेटा स्पीड रिपोर्ट जारी किया। ज‍िसके तहत इस बात की जानकारी मिली की रिलायंस जियो फरवरी में औसत 20.9 मेगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी नेटवर्क रहा।

|

नई द‍िल्‍ली: TRAI ने शुक्रवार को फरवरी माह की डेटा स्पीड रिपोर्ट जारी किया। ज‍िसके तहत इस बात की जानकारी मिली की रिलायंस जियो फरवरी में औसत 20.9 मेगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी नेटवर्क रहा। बता दें कि जनवरी की तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन का प्रदर्शन 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस के साथ स्थिर रहा। फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई, जो जनवरी में 5.5 एमबीपीएस थी।

Trai report: jio ने एक बार फ‍िर से बाजी मारी

वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6 एमबीपीएस

हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारेाबार का विलय हो चुका है और ये एक इकाई वोडाफोन आइडिया के नाम से परिचालन करती है, ट्राई ने दोनों के नेटवर्क के प्रदर्शन के आंकड़े अलग-अलग प्रकाशित किए हैं। औसत अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन सबसे आगे रही। फरवरी में वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6 एमबीपीएस रही। फरवरी में यह 5.4 एमबीपीएस रही थी।

Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप ये पढ़ें Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप ये पढ़ें

वहीं आइडिया और एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड मामूली घटकर क्रमश: 5.6 एमबीपीएस और 3.7 एमबीपीएस रही। वहीं जियो की औसत अपलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 4.5 एमबीपीएस रही। गौरतलब है कि जनवरी महीने में भी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो शीर्ष पर रही थी।

ज‍ियो को टक्‍कर देने के ल‍िए वोडाफोन-आइड‍िया ने लांच किया बहुत ही बेहतरीन प्‍लान ये भी पढ़ें ज‍ियो को टक्‍कर देने के ल‍िए वोडाफोन-आइड‍िया ने लांच किया बहुत ही बेहतरीन प्‍लान ये भी पढ़ें

जियो की औसत स्पीड दिसंबर के मुकाबले फरवरी में बढ़ी

जबकि जनवरी में अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे आगे थी। ट्राई के जनवरी महीने आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में जियो की डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबाईट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) रही। इससे पहले दिसंबर माह में जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.7 एमबीपीएस थी। जिसका मतलब है कि जियो की औसत स्पीड दिसंबर के मुकाबले फरवरी में बढ़ी है।

र‍िलायंस ज‍ियो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा ये पढ़ेंर‍िलायंस ज‍ियो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा ये पढ़ें

English summary

Reliance Jio Tops In January In Trai Reports

Reliance Jio is the fastest 4G network in February with an average speed of 20.9 megabit per second।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X