For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm Payments Bank ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप

Paytm Payments Bank ने मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए एक अलग से मोबाइल ऐप लॉल्च कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: Paytm Payments Bank ने मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए एक अलग से मोबाइल ऐप लॉल्च कर दिया है। देश में डिजिटल पेमेंट को देखते हुए मोबाइल पेमेंट बैंक्स की संख्या भी बढ़ रही है। इनमें Paytm Payment Bank भी शामिल है। पेटीएम ने अपनी इसी डिजिटल बैंकिंग सेवा का विस्तार करते हुए यूजर्स के लिए नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। आपको बता दें कि यह ऐप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप को Paytm Payments Bank के तहत लॉन्च किया गया है जिससे ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल सके। पेटीएम ने इस ऐप को लॉन्च करते हुए अपने एक बयान में कहा है कि इस ऐप की मदद से ग्राहक बैलेंस चेक, डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करने के साथ ही अपने डिजिटल डेबिट कार्ड को ऐक्सेस कर सकते हैं।

इस समय 4.3 करोड़ ग्राहक

इस समय 4.3 करोड़ ग्राहक

Paytm Payments Bank सेवा को वैसे तो 2017 में ही शुरू की गई थी लेकिन उस समय इसे Paytm मोबाइल वॉलेट ऐप के जरिए ही एग्रीगेट कर दिया गया था। इस बात से भी आपको अवगत करा दें कि कंपनी के दावों के मुताबिक इस समय Paytm Payments Bank के 43 मिलियन यानी की 4.3 करोड़ ग्राहक हैं। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद ग्राहक अप अपने Paytm Payments Bank की सेवाओं जैसे की पासबुक, डेबिट कार्ड व्यू, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधा इस नए डेडिकेटेड ऐप के जरिए ले सकेंगे।

SBI के ATM से निकाल सकेंगे बिना कार्ड के रुपये ये भी पढ़ें SBI के ATM से निकाल सकेंगे बिना कार्ड के रुपये ये भी पढ़ें

गूगल प्ले स्टोर और IOS के ऐप स्टोर से करें डाउनलोड

गूगल प्ले स्टोर और IOS के ऐप स्टोर से करें डाउनलोड

Paytm Payments Bank के डेडिकेटेड ऐप के लॉन्च होने से यूजर्स को अब मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सहायता के लिए अलग से सपोर्ट दिया जाएगा। पहले यूजर्स को Paytm Payments Bank और Paytm मोबाइल वॉलेट के लिए एक ही ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। इस ऐप को यूजर्स अपने एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और आइओएस के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजर्स को 24x7 कस्टमर सपोर्ट

यूजर्स को 24x7 कस्टमर सपोर्ट

बता दें कि Paytm Payments Bank ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स ऐप को जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकेंगे। इसके अलावा वे अपना डिजिटल डेबिट कार्ड भी एक्सेस कर सकेंगे। Paytm Payments Bank यूजर्स को 24x7 कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाएगा। Paytm ने यह भी साफ किया है कि अगर कोई ग्राहक पुराने ऐप का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे पुराने ऐप पर भी Paytm Payments Bank की सेवाएं मिलती रहेंगी।

यूजर्स को 8 फीसद का वार्षिक ब्याज

यूजर्स को 8 फीसद का वार्षिक ब्याज

Paytm Payments Bank की सेवा मई 2017 से शुरू हुई, इसके बाद नवंबर 2017 से कंपनी ने यूजर्स के लिए ऑफलाइन KYC शुरू किया है। इस सेवा में ग्राहकों को एक वर्चुअल या डिजिटल डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पिछले साल पेटीएम ने IndusInd Bank के साथ साझेदारी में फिक्स्ड डिपोजिट जैसी सेवा भी शुरू की है जिसमें यूजर्स को 8 फीसद का वार्षिक ब्याज दिया जाता है। आमतौर पर Paytm Payments Bank में पैसे रखने पर ग्राहकों को 4 फीसद का वार्षिक ब्याज मिलता है।

English summary

Paytm Payment Bank Launches New Mobile App

Paytm Payments Bank Limited launches mobile banking app, earns more than one lakh rupees 8% interest।
Story first published: Saturday, March 16, 2019, 17:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X