For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए लाया मुफ्त ब्रॉडबैंड सुविधा

भारत संचार निगम लिमिटेड (bsnl) (बीएसएनएल) अपने लैंडलाइन ग्राहकों (landline customers) के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड सुविधा का ऑफर लेकर आया है।

|

नई दि‍ल्‍ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (bsnl) (बीएसएनएल) अपने लैंडलाइन ग्राहकों (landline customers) के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड सुविधा का ऑफर लेकर आया है। जी हां आपको जानकर खुशी होगी कि बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए अब तक के सबसे शानदार ऑफर की घोषणा की है। इतना ही नहीं बीएसएनल के नए ब्रॉडबैंट ऑफर (new broadband offer) के जरिए लैंडलाइन ग्राहकों को अब ब्रॉडबैंड कनेक्शन (landline connection) के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज (installation charge) नहीं चुकाना होगा। बता दें कि वित्त निदेशक विवेक बंजाल ने कहा है कि अब BSNL अपने लैंडलाइन ग्राहकों को मुफ्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा। बीएसएनएल ने इस ऑफर की जानकारी शुक्रवार को दी।

BSNL:अब मुफ्त मिलेगी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा

टोलफ्री नंबर पर कॉल कर करें एक्टीवेट

जानकारी दें कि वित्त निदेशक विवेक बंजाल ने कहा कि BSNL के लैंडलाइन ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर से टोलफ्री नंबर (toll free number) 18003451504 पर कॉल करके मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा को एक्टीवेट (broadband service activate) कर सकते हैं। वहीं इस बात से भी अवगत कराया कि ब्रॉडबैंड इस्टॉलेशन को भी किसी भी प्रकार के शुल्क से मुक्त रखा गया है। बंजाल के अनुसार, इस ऑफर के तहत लैंडलाइन ग्राहकों (landline customers) के हर रोज 5 जीपी इंटरनेट मुफ्त मिलेगी। इसकी स्पीड 10 एमबीपीएस होगी। बंजाल ने बताया कि पहले से ही ब्रॉडबैंड सेवा ले रहे ग्राहकों को 25 फीसदी कैशबैक और अमेजन प्राइम का एक साल के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।

अच्‍छी खबर: बीएसएनएल कर्मचारियों को आज मिल जाएगा वेतन ये भी पढ़ें अच्‍छी खबर: बीएसएनएल कर्मचारियों को आज मिल जाएगा वेतन ये भी पढ़ें

नई जिम्मेदारी मिलते ही ऑफर्स की घोषणा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में गंभीर वित्तीय संकट के बीच दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने वित्त निदेशक को बदल दिया है। बीएसएनएल के वित्त निदेशक की जिम्मेदारी सुजाता रे से लेकर कंपनी के मौजूदा निदेशक (मोबाइल व फिक्स) विवेक बंजाल को सौंपी गई है।

बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा ये भी पढ़ें बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा ये भी पढ़ें

बता दें कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले से दो प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे बंजाल को वित्त निदेशक का भी प्रभार दिया गया है। दूरसंचार विभाग ने इसे 28 फरवरी से प्रभावी बनाया है। बंजाल अब बीएसएनएल में तीन प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह अब कंपनी के फिक्स्ड लाइन, मोबाइल और वित्त विभाग को देखेंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार जिम्मेदारी तय करती है और इस तरह का कार्य रूटीन का हिस्सा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोई नया वित्त निदेशक नियुक्त किया जाएगा या बंजाल को ही पूर्णकालिक वित्त निदेशक बनाया जाएगा। बंजाल ने मार्च के पहले हफ्ते में वित्त निदेश का पदभार ग्रहण किया था।

English summary

BSNL Announces Free Broadband For All Landline Customers

Broadband offers on BSNL landline connections, free broadband internet service and 5 GB data।
Story first published: Saturday, March 16, 2019, 12:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X