For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Zee: सोनी कॉरपोरेशन को अपनी हिस्सेदारी बेच सकती जी समूह

एंटरटेनमेंट में रुच‍ि रखने वालों के लिए काफी महत्‍वपूर्ण खबर है। जी हां जापान की इलेक्ट्रॉनिक और एंटरटेनमेंट कंपनी सोनी कॉरपोरेशन सुभाष चंद्रा की कंपनी जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल)

|

नई द‍िल्‍ली: एंटरटेनमेंट में रुच‍ि रखने वालों के लिए काफी महत्‍वपूर्ण खबर है। जी हां जापान की इलेक्ट्रॉनिक और एंटरटेनमेंट कंपनी सोनी कॉरपोरेशन सुभाष चंद्रा की कंपनी जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) की हिस्सेदारी खरीद सकती है। आपको बता दें कि दोनों कंपनियों की बातचीत अंतिम चरण में है।

 

जी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा कंपनी के कर्ज को कम करने के लिए 20-25 फीसदी शेयर बेचना चाहते हैं। इस बात से अवगत करा दें कि कंपनी हाल के दिनों में फंड पाने के लिए संघर्ष कर रही है। इतना ही नहीं शेयर बेचने से 13 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे प्रोमोटर का कर्ज चुकाया जाएगा।

 
जी समूह अपनी ह‍िस्‍सेदारी बेच सकती

जी समूह में 41.62 % हिस्सेदारी एस्सेल समूह के पास

सूत्रों के मुताबिक, बातचीत अब मूल्यांकन के चरण में पहुंच चुकी है। सुभाष चंद्रा ज्यादातर स्टेक जी समूह के पास रखना चाहते हैं। जी समूह में 41.62 फीसदी हिस्सेदारी एस्सेल समूह के पास है। वहीं मिंट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वह चाहते हैं कि कम से कम 20 फीसदी शेयर कंपनी के पास रहे। जी समूह के पास करीब 9400 लाख शेयर हैं। अगर 650 रुपये से अधिक के 19 फीसदी शेयरों को भी बेचा जाए तो 13,000 करोड़ से अधिक की रकम उन्हें मिलेगी, यह कंपनी को संभालने के लिए काफी होगा।

बता दें कि 13 मार्च को जेडईईएल के शेयर के दामों में 3.35 फीसदी की कमी हुई और इस तरह इसके एक शेयर का दाम 448.10 रुपये रहा। जो कि फिलहाल जी के पास 171 देशों में 66 टेलीविजन चैनल हैं। इस खरीददारी से सोनी को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

रुचि सोया के लिए रामदेव की पतंजलि ने बढ़ाया ऑफर ये भी पढ़ें रुचि सोया के लिए रामदेव की पतंजलि ने बढ़ाया ऑफर ये भी पढ़ें

नए दर्शक मिलने की संभावना बढ़ जायेंगी

आपको इस बात से अवगत करा दें कि जी5 देश का प्रमुख ऑनलाईन प्लेटफार्म ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है। इसमें हिस्सेदारी मिलने के बाद सोनी लाइव के डिजिटल प्लेटफार्म को नए दर्शक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। सुभाष चंद्रा सोनी समूह को हिस्सेदारी बेचने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो सकती है। प्रोमोटर के कर्ज को चुकाने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

हालांकि जी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं इस बात की भी जानकारी दी की जीईईएल की हिस्सेदारी को बेचने की प्रक्रिया जारी है। गोपनीयता समझौते के तहत कोई भी अतिरिक्त बातें नहीं कही जा सकती हैं।

Read more about: sony सोनी
English summary

Zee May Sell 20 Stake To Sony For 13000 Crore

Subhash Chandra wants a 30% premium, seeks to retain 20% in the firm।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X