For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें अपने शहर के Petrol और Diesel के रेट

|

नई दिल्ली। सरकार ने जून 2017 से पेट्रोल (petrol) की कीमतों में रोज बदलाव की परंपरा शुरू की थी। तब से लोगों को रोज पेट्रोल (petrol) के रेट जानने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन गुडरिटर्न ने लोगों की इस दिक्कत को अब दूर कर दिया है। जैसे ही पेट्रोलियम कंपनियां अपने रेट बदलती हैं हमारी बेववाइट पर यह रेट अपलोड हो जाते हैं और लोग रीयल टाइम पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के अलावा रसोई गैस (LPG) और सीएनजी (CNG) के रेट भी जान सकते हैं।

जानें अपने शहर के Petrol और Diesel के रेट

हर शहर के रेट ऐसे देखें

गुडरिटर्न बेवसाइट (https://hindi.goodreturns.in/) पर देश के हर शहर के पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के दाम अपडेट किए जाते हैं। यह रेट देखना काफी आसान है। एक क्लिक में लोग अपने शहर के पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के रेट देख सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे अपडेट रेट देख सकते हैं।

ये है पेट्रोल (petrol) के रेट देखने का तरीका

ये है पेट्रोल (petrol) के रेट देखने का तरीका

इस बेवसाइट पर पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के रेट के एक स्पेशल पेज बनाया है। इस पेज पर आप सीधे बेवसाइट खोल कर आ सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी आ सकते हैं।

https://hindi.goodreturns.in/petrol-price.html

इस लिंक को क्लिक करके आप सीधे पेट्रोल (petrol) के रेट वाले पेज पर आ जाएंगे। यहां पर देश के मेट्रो शहरों के अलावा कई प्रमुख शहरों के पेट्रोल (petrol) के रेट देख सकते हैं। अगर आपका शहर इसमें नहीं हैं तो नीचे राज्यों की लिस्ट में जाएं और फिर अपने शहर को चुनें। ऐसा करते ही आपके शहर का पेट्रोल (petrol) का रेट दिखने लगेगा।

-वैसे एक और तरीके से आप अपने राज्य या शहर का पेट्रोल (petrol) का रेट देख सकते हैं। इसके लिए जहां पर PETROL लिखा है वहां पर क्लिक करके अपने राज्य या शहर को चुन सकते हैं और पेट्रोल (petrol) का रेट जान सकते हैं। अब आगे जानिए डीजल (diesel) के रेट जानने का तरीका।

ये है Petrol का रेट बदलने का फार्मूला, जो काटता है आपकी जेबये है Petrol का रेट बदलने का फार्मूला, जो काटता है आपकी जेब

ऐसे जानें डीजल (diesel) के रेट
 

ऐसे जानें डीजल (diesel) के रेट

जैसे पेट्रोल (petrol) के रेट जानना आसान है वैसे ही डीजल (diesel) के रेट भी जानना आसान है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप डीजल (diesel) के रेट जान सकते हैं।

https://hindi.goodreturns.in/diesel-price.html

-इस लिंक करने के बाद आप डीजल (diesel) के रेट वाले पेज पर आ जाएंगे। यहां पर जैसे पेट्रोल (petrol) के रेट जाने थे, ठीक वैसे ही डीजल (diesel) के रेट देख सकते हैं। अब जानते हैं सीएनजी और एलपीजी के कैसे देखें रेट।

यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफरयह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफर

सीएनजी (CNG) और एलपीजी (LPG) के रेट जानने का तरीका

सीएनजी (CNG) और एलपीजी (LPG) के रेट जानने का तरीका

सीएनजी (CNG) और रसाई गैस यानी एलपीजी (LPG) का रेट देखने का तरीका भी पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) जैसा ही है, लेकिन इनका पेज अलग से है। वैसे आप पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) वाले पेज पर जहां पर PETROL और DIESEL लिखा उस विंडों से भी गैस और सीएनजी (CNG) के रेट वाले पेज पर जा सकते हैं। इसके अलावा इन लिंक से भी उस पेज पर सीधे जा सकते हैं।

https://hindi.goodreturns.in/cng-price.html

ये है रसाई गैस (LPG) का रेट जानने का लिंक :
https://hindi.goodreturns.in/lpg-price.html

ये है ऑटो गैस (autogas) का रेट जानने का लिंक :
https://hindi.goodreturns.in/autogas-price.html

जान लें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसाजान लें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसा

English summary

How i know Petrol Diesel CNG LPG rates of every city in hindi

What is the way to know the rates of petrol, diesel, LPG and CNG in your city.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X