For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ग्राहकों को 25% कैशबैक का मिलेगा फायदा

बीएसएनएल ग्राहकों (BSNL customers) के ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां सरकारी टेलिकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल ग्राहकों (BSNL customers) के ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां सरकारी टेलिकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल अपने ऐनुअल प्लान पर मिलने वाले 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। बीएसएनएल ने इस ऑफर की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी।

 

ट्राइ के अनुसार देश में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्‍या 119.2 करोड ये भी पढ़ें ट्राइ के अनुसार देश में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्‍या 119.2 करोड ये भी पढ़ें

बीएसएनएल के ग्राहक ऐसे उठाएं कैशबैक का फायदा

ऐसे उठाएं कैशबैक का लाभ

*सबसे पहले आपको अपने बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉगइन करना है।
*स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए अग्री कर दें।
*अग्री करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा।
*यहां पर कैप्चा के साथ ही आपको अपना सर्विस आईडी नंबर डालना है।
*रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें।
*ओटीपी एंटर करने के बाद वैलिडिट पर टैप कर दें।
*सुझाए गए ऐनुअल प्लान और अपने मौजूदा प्लान को वेरिफाइ करें।
*अगर आप 25 प्रतिशत के कैशबैक के लिए प्लान को चेंज करना चाहते हैं तो सबमिट पर क्लिक कर दें।
*ऑर्डर क्रिएट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रिक्वेस्ट नंबर आ जाएगा।

 

BSNL के 349 रुपये के प्‍लान में हर रोज 3.2GB डेट ये भी पढ़ें BSNL के 349 रुपये के प्‍लान में हर रोज 3.2GB डेट ये भी पढ़ें

ध्यान दें कि आप इस प्लान को चेंज करने की रिक्वेस्ट महीने में केवल एक बार ही कर सकते हैं। अगर आपने अपने प्लान को चेंज करने के लिए पहले ही रिक्वेस्ट डाल दिया है, तो आप दोबारा नई रिक्वेस्ट नहीं क्रिएट कर सकते। यह कैशबैक ऐनुअल बिल पेमेंट के बाद ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

पाकिस्‍तान की घाटे में चल रही हैं तमाम कंपनियां ये भी पढ़ें पाकिस्‍तान की घाटे में चल रही हैं तमाम कंपनियां ये भी पढ़ें

BSNL ने पिछले साल दिसंबर में ऐसी घोषणा की

ग्राहक इस क्रेडिट का इस्तेमाल बीएसएनएल की दूसरी सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं जिसमें मौजूदा प्लान का बिल पेमेंट भी शामिल है। अगर किसी वजह से यूजर्स अपने प्लान को कम रेंटल वाले प्लान में बदलते हैं या खत्म होने से पहले कनेक्शन डिसकनेक्ट कर देते हैं, तो उन्हें कैशबैक में मिली हुई राशि वापस करनी होगी।

बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा ये भी पढ़ें बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा ये भी पढ़ें

गौरतलब है कि बीएसएनएल ने पिछले साल दिसंबर में इसी से मिलते-जुलते कैशबैक स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम का फायदा नए और मौजूदा बीएसएनएल लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड वाई-फाई सेवा लेने वाले ग्राहक उठा सकते थे के जिन्होंने बीएसएनएल के ऐनुएल या 6 महीने वाले प्लान को सब्क्राइब किया था।

English summary

BSNL Is Giving 25percent Cashback To Their Broadband Customers

BSNL has come up with special offers for its broadband customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X