For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी किया सस्‍ता लोन

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) ने भी ब्याज दरों (intrest rate) में कटौती का एलान किया है।

|

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) ने भी ब्याज दरों (intrest rate) में कटौती का एलान किया है। बैंक ने कहा है कि वो एमसीएलआर दर (mclr rate) को 0.10 फीसदी घटाएगा। ये कटौती सभी टेन्योर के लोन पर लागू होगी। घटी हुई दर 7 मार्च से लागू होगी। इसके बाद बैंक का होम लोन (home laon), ऑटो लोन (auto lon) और पर्सनल लोन (personal laon) सस्ता हो जाएगा। बैंक के शेयर में भी आज तेजी रही। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर (bank of baroda share) 4 फीसदी की तेजी के साथ 112 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन दरों में कटौती

हाल ही में र‍िजर्व बैंक गवर्नर की बैठक बैंकों के साथ

बैंक की 1 साल की एमसीएलआर दर (mclr rate) अब 8.75 फीसदी होगी। वहीं 6 महीने की एमसीएलआर दर 8.7 फीसदी होगी। 3 महीने की दर 8.5 फीसदी रहेगी। हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास (governor shaktikant das) ने सभी बैंकों से बैठक के बाद पूछा था कि वो रिजर्व बैंक की कटौती का फायदा ग्राहकों को क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं। इसके बाद बैंकों ने दरों में कटौती शुरू की थी।

Bank Holidays: मार्च से अप्रैल तक की बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट यहां देखें Bank Holidays: मार्च से अप्रैल तक की बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट यहां देखें

हाल ही में इन बैंकों की एमसीएलआर में कटौती

इस बात से तो हम सब अच्छी तरह रूबरू हैं क‍ि अभी तक कोटक महिंद्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, पीएनबी और एसबीआई (sbi) ने दरों में कटौती की है। कोटक महिद्रा बैंक ने एमसीएलआर (mclr) में 0.05 फीसदी की कटौती की। बैंक की 1 साल की एमसीएलआर 9 फीसदी हो गई है।

SBI 30 लाख रुपए के होम लोन पर 0.05 फीसदी की कटौती

इसके अलावा इलाहाबाद बैंक की 1 साल की एमसीएलआर दर (mclr rate) 8.65 फीसदी है। बैंक ने भी हाल ही में एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। इसके बाद बैंक की 1 साल की एमसीएलआर की दर 8.55 फीसदी हो गई थी। एसबीआई ने 30 लाख रुपए के होम लोन पर 0.05 फीसदी की कटौती की थी।

English summary

Bank Of Baroda Also Gave Loans Cheap

Bank of Baroda has now cut loan rates after SBI, PNB and Allahabad Bank।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X