For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

chanda kochhar और धूत के घरों पर एक साथ ED की छापेमारी

|

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक (icici bank) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई। एजेंसी ने कोचर के दक्षिण मुंबई और धूत के औरंगाबाद स्थित आवासों की तलाशी ली।

chanda kochhar और धूत के घरों पर एक साथ ED की छापेमारी

चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के आवास पर पहली बार छापामरी
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (cbi) ने मुंबई और औरंगाबाद में नूपावर रिन्यूएबल्स और धूत के कार्यालय की तलाशी ली थी। हालांकि यह पहली बार है जब ईडी ने चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के आवास पर छापा मारा है। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर फरवरी में धनशोधन का मामला दर्ज किया था। जनवरी में सीबीआई ने मामले से संबंधित मुंबई में चार स्थानों पर छापा मारा था। चंदा कोचर (Chanda Kochhar) पर अन्य आरोपियों के साथ एक आपराधिक साजिश कर निजी कंपनियों को ऋण स्वीकृत करने का आरोप है।

गलत तरीके से ऋण देने का आरोप
प्राथमिकी 31 मार्च, 2018 को दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) के मद्देनजर दर्ज की गई। प्रारंभिक जांच यह पता लगाने के लिए की गई थी कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक कंसोर्टियम के हिस्से में ऋण की मंजूरी में कुछ गलत हुआ है या नहीं।

इससे पहले सीबीआई ने जारी किया था लुक आउट नोटिस
सीबीआई (cbi) ने आईसीआईसीआई बैंक (icici bank) की पूर्व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochhar), उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) और विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि चंदा कोचर (Chanda Kochhar), दीपक कोचर और धूत के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक हफ्ते बाद लुक आउट नोटिस जारी करने का कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि विडियोकॉन ग्रुप के लिए 1875 करोड़ रूपये के कर्ज को मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी देश छोड़कर भाग नहीं पाएं।

यह भी पढ़े : Pakistan उधार के तेल से उड़ा रहा फाइटर, ऐसी है कंगालीयह भी पढ़े : Pakistan उधार के तेल से उड़ा रहा फाइटर, ऐसी है कंगाली

English summary

ED Raid on Chanda Kochhar and Venugopal Dhoot houses together

Chanda Kochhar husband deepak Kochhar also accused in this case.
Story first published: Friday, March 1, 2019, 14:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X