For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI: केवल 9 महीने में 7951 करोड़ की धोखाधड़ी

भारतीय स्‍टेट बैंक (state bank of india)ने बुधवार को जानकारी दिया है क‍ि कुल 1885 मामलों में 7951.29 करोड़ रुपये के फ्रॉड(fraud) का पता चला है।

|

भारतीय स्‍टेट बैंक (state bank of india)ने बुधवार को जानकारी दिया है क‍ि कुल 1885 मामलों में 7951.29 करोड़ रुपये के फ्रॉड(fraud) का पता चला है। एसबीआई(sbi) ने अपनी तरफ से दी गयी जानकारी में कहा है कि चालू व‍ित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में ये मामले सामने आये हैं।

एसबीआई में 9 महीने में 7951 करोड़ की धोखाधड़ी

जी हां इस बात से अवगत करा दें कि सूचना के अधिकार (आरटीआई)(ITR)कानून के तहत प्राप्त सूचना के मुताबिक देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)(SBI) में मौजूदा वित्तीय वर्ष(financial year) के शुरूआती नौ माह (अप्रैल-दिसंबर 2018) के दौरान कुल 7,951.29 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी (bank fraud)के 1,885 मामले सामने आये।

कितनी फ्रॉड किस त‍िमाही में

मध्यप्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई (ITR)कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत एसबीआई (SBI)के एक उच्च अधिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी है। बता दें कि उन्होंने अपनी आरटीआई अर्जी पर एसबीआई के 25 फरवरी को भेजे जवाब के हवाले से बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2018) में बैंक में कुल 723.06 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी के 669 मामले सामने आये।

जबकि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2018) में कुल 4832.42 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित 660 प्रकरण प्रकाश में आये। आरटीआई(ITR) से मिली जानकारी बताती है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष(Financial year) की तीसरी तिमाही(third quarter) (अक्टूबर-दिसंबर 2018) के दौरान एसबीआई में 2395.81 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी के 556 प्रकरण सामने आये।

हांलाकि वैसे गौड़ ने अपनी आरटीआई (itr)अर्जी में एसबीआई(sbi) से विशिष्ट तौर पर यह भी जानना चाहा था कि आलोच्य अवधि (अप्रैल-दिसंबर 2018) में उसके कितने ग्राहक बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए और इस वजह से उन्हें कितनी रकम की चपत लगी।

जबक‍ि सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक ने उक्त प्रश्न पर आरटीआई अधिनियम 2005 की धारा सात (नौ) का हवाला देते हुए कहा कि कानूनी प्रावधानों के मुताबिक उसे इस विषय में मांगी गयी सूचना के खुलासे से छूट प्राप्त है।

SBI फ्री में होम लोन ट्रांसफर कराने का आखिरी मौका आज

वहीं दूसरी तरफ हम आपको याद द‍िलाना चाहेंगे क‍ि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बड़े ऑफर का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है। जैसा कि हमें मालूम हैं कि, SBI ने होम लोन ट्रांसफर (home loan transfer) कराने पर प्रोसेसिंग फीस जीरो (processing fee zero) कर दी है। इसका मतलब है कि अगर आप किसी भी बैंक का होम लोन (bank loan)SBI में ट्रांसफर कराते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इस ऑफर का फायदा उठाने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2019 है।

English summary

SBI Looses 8 Thousand Crore In 9 Months Of Current Fiscal

RTI was disclosed by SBI in the 9 months, fraud of 7951 crore rupees was made।
Story first published: Thursday, February 28, 2019, 10:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X