For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC ने यात्र‍ियों को दी नई सुविधा, अब ऑनलाइन देख सकेंगे ट्रेन की खाली सीट

ट्रेन में सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी है। अगर ट्रेन से सफर करने का आप भी इरादा बना रहे हैं तो हमारे इस खबर को जरूर पढ़ ले।

|

ट्रेन में सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी है। अगर ट्रेन से सफर करने का आप भी इरादा बना रहे हैं तो हमारे इस खबर को जरूर पढ़ ले। एयरलाइंस की तर्ज पर भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट (indian railway reservation chart) को ऑनलाइन दिखाने की सुविधा शुरू की है। IRCTC ने हाल ही में अपनी एक नई सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए अब यात्री घर बैठे ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट (online reservation chart)देख सकेंगे।

 

भारतीय रेलवे (indian railway)ने यह कदम यात्रियों (passenger) की सुविधाओं को देखते हुए उठाया है। इस सेवा से यात्रा करने से पहले ही यात्री घर बैठे ही देख सकेंगे कि ट्रेन के किस कोच में उनकी सीट है। इसके साथ ही यात्री अपने बुक किए हुए टिकट का डिजिटल रिप्रजेन्टेशन देख सकेंगे।

इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल (railway minister piyush goyal)ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। मौके पर जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने इस बात की भी जानकारी दी कि यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट (reservation chart)को इंटरनेट के जरिए देख सकते हैं। इसी के साथ ही यदि कियी ट्रेन में कोई सीट खाली (vacant seat)होने की जानकारी भी यात्रियों को आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दें कि IRCTC की यह सेवा ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर के 4 घंटे पहले ही उपलब्ध होगी।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस नई सुविधा की जानकारी देते हुए कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा। वहीं खाली बर्थों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से टीटीई को ढूंढने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस सुविधा को डायनेमिक प्रणाली से जोड़ा गया है।


इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के लिए नये रेलवे जोन की घोषणा की। गोयल ने कहा कि नए रेलवे जोन ‘साउथ जोन रेलवे' का मुख्यालय विशाखापट्टनम में होगा। यह फैसला ऐसे समय किया गया जब चार दिन पहले राज्य के एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में गोयल से मुलाकात करके एक रेलवे जोन के गठन की मांग की थी।

IRCTC की ऐप से यात्री उठा सकेंगे इस सेवा का लाभ
 

IRCTC की ऐप से यात्री उठा सकेंगे इस सेवा का लाभ

बता दें कि यात्री IRCTC के ऐप के जरिए इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। मोबाइल पर वेब ब्राउडर के जरिए भी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC ने इस सेवा को देश के सभी रेलवे नेटवर्क के लिए शुरू की गई है। इस सेवा का लाभ यात्री टीटीई के द्वारा ऑन बोर्ड सीट अवेलिबिलिटी के लिए भी ले सकते हैं।

इस डिजिटल इंटरफेस के सिस्टम द्वारा ट्रेन के 9 क्लास का ले आउट उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें आप क्लास के हिसाब से और कोच के हिसाब से भी सीट की जानकारी ले सकते हैं।

 

ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे पहले उपलब्ध होगा चार्ट

ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे पहले उपलब्ध होगा चार्ट

इसमें आपको ट्रेन के खाली बर्थ की जानकारी मिलेगी जो कि ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर से 4 घंटे पहले तैयार होता है। इसके अलावा अगर शेड्यूल्ड डिपार्चर के 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट रेडी हो जाता है। तो यात्रियों के पास विकल्प होगा कि वह खाली उपलब्ध सीट के बारे में पता लगाकर ऑनबोर्ड टिकट बुक कर सकें। इसके लिए यात्री को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चार्ट या वैकेंसी वाले टैब पर क्लिक करना होगा।

 

ऐसे मिलेगी सुविधा

ऐसे मिलेगी सुविधा

  • यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप पर जाना होगा।
  • वहां पर उपलब्ध चार्ट/वैकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यात्रियों को ट्रेन संख्या, यात्रा तिथि और चढ़ने वाले स्टेशन का नाम टाइप करना होगा।
  • इसके बाद यात्री को कोच और श्रेणी के अनुसार उपलब्ध सीट के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • यात्री हरेक कोच की प्रत्येक सीट/बर्थ के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
  • इस जानकारी में पूरी यात्रा के लिए बुक, आधी यात्रा के लिए बुक अथवा खाली रहेगी शामिल है।
  • बर्थ/सीट कोच में किस तरफ होगी यह भी इस नई सुविधा के जरिए पता चलेगा।
  • Rail Ticket: इस तरह बुक कर सकते हैं सीट

    Rail Ticket: इस तरह बुक कर सकते हैं सीट

    सीट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की बेवसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं

    • स्क्रीन पर आपको ‘Book Your Ticket' का विकल्प दिखेगा, इसी विकल्प पर नीचे दाएं तरफ ‘CHARTS/VACANCY' के विकल्प पर क्लिक करें।
    • इसके बाद ‘JOURNEY DETAILS' में आपको ट्रेन नंबर या नाम, और बोर्डिंग स्टेशन डालकर ‘GET TRAIN CHART' पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको किस क्लास यानी फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी या स्लीपर क्लास में खाली सीट पता करना चाहते हैं, यह चुनना होगा।
    • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अलग अलग कोच में खाली सीटों की जानकारी मिल जाएगी।
    • इसके बाद वहीं आपको बुकिंग का विकल्प भी मिलेगा और आप अपनी मर्जी से कोई भी खाली सीट बुक कर सकते है।
    • लेकिन नियम के अनुसार कुछ स्टेशन पर सिर्फ TTE टिकट बुक कर सकते हैं, और कुछ स्टेशन पर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
    •  

       

English summary

Indian Railways Starts Displaying Online Reservation Charts Vacant Seats

Indian Railways will be able to see the new facility given to travelers, now the online reservation chart।
Story first published: Thursday, February 28, 2019, 15:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X