For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post office दे सकता है ज्यादा ब्याज, ये है तैयारी

|

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार देश के ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और किसानों में लोकप्रिय कुछ छोटी बचत योजनाओं (Post office deposit scheme) पर लागू ब्याज दरें बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय ब्याज दरों में वृद्धि के लिए इस समय लघु बचत योजनाओं (Post office deposit scheme) का मूल्यांकन कर रहा है। इस संबंध में फैसला होने पर ब्याज दरों में परिवर्तन अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागू हो सकता है। ब्याज दरों में बदलाव अमल में आने पर इससे पेंशनधारकों, बुजुर्गों, किसानों और मुख्य रूप से छोटी बचतों के ब्याज से प्राप्त आय पर निर्भर रहने वाले लोगों को फायदा होगा।

Post office दे सकता है ज्यादा ब्याज, ये है तैयारी

यह भी पढ़ें : Post Office NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाएयह भी पढ़ें : Post Office NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाए

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा 2018-19 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर 8.55 फीसदी से बढ़कार 8.65 फीसदी करने के प्रस्ताव की घोषणा किए जाने के बाद छोटी बचत योजनाओं पर ब्जाज दरों में संशोधन करने पर विचार किया जा रहा है। बाजार में जहां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है वहां ईपीएफओ (epfo) ने बाजार के रुखों के बिल्कुल उलट अपने प्रस्ताव की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : Post Office KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबलयह भी पढ़ें : Post Office KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबल

यह भी पढ़ें : Post Office MIS : हर माह गारंटीट कमाई वाली स्कीमयह भी पढ़ें : Post Office MIS : हर माह गारंटीट कमाई वाली स्कीम

लघु बचत योजनाओं (Post office deposit scheme) पर ब्याज दरों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। पिछली बार सरकार ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए सितंबर 2018 में ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी सर्कलुर के अनुसार, सितंबर में विभिन्न लघु बचत योजनाओं में 30 से 40 आधार अंकों की वृद्धि की गई थी।

यह भी पढ़ें : Post Office RD : छोटी-छोटी जमा को बना दे बड़ायह भी पढ़ें : Post Office RD : छोटी-छोटी जमा को बना दे बड़ा

वृद्धि के बाद पीपीएफ (ppf) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दर आठ फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5 फीसदी जबकि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.7 फीसदी हो गई। सिर्फ डाकघर लघु बचत योजना (Post office deposit scheme) पर ब्याज दर को चार फीसदी पर स्थिर रखा गया।

यह भी पढ़ें : Post Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौकायह भी पढ़ें : Post Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौका

English summary

Post office deposit scheme expected to increase interest rates Best Post Office Investment Plan

know the latest interest rates of post office saving schemes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X