For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी: रेलवे में नौकरी के ल‍िए 1.3 लाख पदों पर वैकेंसी

रेलवे मंत्रालय ने रेलवे में होने वाली 1 लाख 30 हजार बंपर भर्ती का एलान कर दिया है।

|

रेलवे मंत्रालय ने रेलवे में होने वाली 1 लाख 30 हजार बंपर भर्ती का एलान कर दिया है। उम्मीदवार रेलवे का नोटिफिकेशन देखने के लिए सबसे पहले www.rrbcdg.gov.in पर क्लिक करें।

 

बता दें कि आरआरबी ने इन खाली पदों को भरने के लिए रोजगार समाचार में 23 फरवरी को विज्ञापन प्रकाशित की गई है। इसमें पहली बार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों को 10 फीसद आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। शुरूआती तौर पर लगभग 30 हजार रिक्तियां भरी जाएगी। इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा और विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

 
रेलवे में नौकरी करने का अवसर

NTPC के लिए आवेदन 28 फरवरी से शुरू

नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेरीज (NTPC) के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी से रजिस्टर कर सकते हैं। इस कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, कॉमर्शल अप्रैंटिस इत्यादि आते हैं।

पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए आवेदन 4 मार्च से

वहीं पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसमें स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, लैब सुप्रिटेंडेंट और ईसीजी टेक्नीशन आते हैं। इसके अलावा मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी के लिए भी 4 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएगा। इसमें जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट आते हैं।

लेवल-1 पोस्ट्स के लिए आवेदन 12 मार्च से

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स के लेवल-1 पोस्ट के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू होगा। इस बात से अवगत करा दें कि इस बार की भर्ती परीक्षा में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण मिलेगा।

English summary

Indian Railways To Advertise For 1 Lakh 30 Thousand Jobs

For the first time, the economically weaker sections of the society will be given 10 percent reservation benefits।
Story first published: Saturday, February 23, 2019, 16:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X