For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UPSC में गरीब सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण का फायदा

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां आपको बता दें कि संध लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन 19 फरवरी से शुरु हो गये हैं।

|

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां आपको बता दें कि संध लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन 19 फरवरी से शुरु हो गये हैं। इस साल यूपीएससी 896 सीटों पर यह परीक्षा करायेगी।

आपको इस बात की भी जानकारी दे क‍ि इसके साथ ही आयोग का एक और बड़ा फैसला आया हैं कि इस वर्ष की परीक्षा में सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण द‍िया जायेगा। इसके अलावा SC,ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पहले की तरह आरक्षण लागू होगा।

वहीं दूसरी तरफ इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी पद आरक्षित होंगे। प्रीलिमिनरी परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन 18 मार्च तक किया जा सकता है।

UPSC  ने जारी किया नोट‍िफ‍िकेशन

89 सीटें गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित

जैसा की हम जानते हैं कि हाल ही में सरकार ने फैसला लिया था कि गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया जाएगा। इस फैसले को सिविल सर्विसेज परीक्षा में भी लागू किया जाएगा। 10 फीसदी आरक्षण के हिसाब से 89 सीटें गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित हो जाएंगी। इसमें से 18 सीटें IAS की होंगी। वैकेंसीज और आरक्षित सीटों की कुल संख्या परीक्षा के परिणामों के साथ जारी की जाएगी। जनरल कैटेगरी के गरीब उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के सिर्फ छह मौके मिलेंगे।

39 सीट आरक्षित होंगे दिव्‍यांगों के ल‍िए

हालांकि बता दें कि Rights of Persons with Disabilities Act 2016 के तहत 40 फीसदी डिसएबिलिटी वाले उम्मीदवारों के लिए 39 फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी। इनका बंटवारा ऐसे होगा।

दृष्टिहीनता और कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए 8 सीटें, जबक‍ि बधिर उम्मीदवारों के लिए 11 रिक्तियां, वहीं सेरेब्रल पाल्सी, ड्वार्फ, एसिड अटैक विक्टिम, लेप्रोसी क्योर्ड और मस्क्युलर डिस्ट्रोफी वाले चलने में अक्षाम उम्मीदववारों के लिए 15 पद, तो मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले उम्मीदवारों के लिए 5 पद दिये जायेंगे।

इंटरव्‍यू में सलेक्‍शन नहीं के बाद भी सरकारी नौकरी द‍िलाने की योजना

दूसरी तरफ आपको इस बात से रूबरू करा दें कि इससे पहले आयोग ने ऐलान किया था कि वह ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत IAS के इंटरव्यू में फेल हुए उम्मीदवारों को दूसरी सरकारी नौकरी मिल सके। इसके लिए आयोग ने केंद्र से सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में फेल होने वाले आवेदकों को भर्ती करने की सिफारिश भी की थी।

दरअसल हर साल तकरीबन 11 लाख उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। विभिन्न चरणों की प्रक्रिया के बाद सिर्फ 600 उम्मीदवारों का चयन हो पाता है। ऐसे में अगर यह योजना अमल में आ जाती है तो लाखों उम्मीदवारों को इससे राहत मिलेगी। जो कि वाकई युवाओं के ल‍िए काफी मददगार साब‍ित होगा।

English summary

UPSC Announces 10 Percent Reservation For EWS

The commission is working on the scheme to get government jobs for fail candidates in the IAS Interview।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X