For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍व‍िगी उबर ईट्स को खरीद सकती

फूड डिलीवरी सेगमेंट में जल्द की एक बड़ी डील हो सकती है। ऐप के जरिए कैब सर्विसेज देने वाली उबर(uber) की फूड डिलीवरी यूनिट, उबर ईट्स (uber eats)अपने भारत के बिजनेस को प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी

|

फूड डिलीवरी सेगमेंट में जल्द की एक बड़ी डील हो सकती है। ऐप के जरिए कैब सर्विसेज देने वाली उबर(uber) की फूड डिलीवरी यूनिट, उबर ईट्स (uber eats)अपने भारत के बिजनेस को प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी(swiggy) को बेचने के लिए अंतिम दौर की बातचीत कर रही है।

 

हालांकि सूत्रों ने बताया कि डील अगले महीने तक फाइनल हो सकती है। यह स्विगी(swiggy) का अभी तक का सबसे बड़ा एक्विजिशन होगा। उबर के लिए अपने ग्लोबल फूड बिजनेस के एक हिस्से को बेचने की यह पहली डील होगी।

 
 स्‍व‍िगी उबर ईट्स को खरीद सकती

10 पर्सेंट हिस्सेदारी मिलने की संभावना

वहीं सूत्रों ने बताया कि डील शेयर स्वाप के जरिए हो सकती है। इससे उबर को स्विगी में लगभग 10 पर्सेंट हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। स्विगी की वैल्यू लगभग 3.3 अरब डॉलर है। उबर 120-150 अरब डॉलर का शेयर इश्यू लाने की तैयारी कर रही है और इस वजह से वह दुनिया भर में अपने घाटे को कम करना चाहती है। उबर ईट्स (uber eats) को बेचने का कदम इसी के तहत उठाया जा रहा है।

उबर ईट्स (uber eats) की ग्लोबल वैल्यू 20 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है। 2018 के पहले क्वॉर्टर में इसका ग्लोबल रेवेन्यू करीब 1.5 अरब डॉलर का था। सूत्रों का कहना हैं कि 'समान रेस्टोरेंट्स और कंज्यूमर्स के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए फंड खर्च करने के बजाय स्विगी में हिस्सेदारी लेना एक अच्छा फैसला होगा। इससे फूड डिलीवरी(food delivery) मार्केट में दिए जा रहे भारी डिस्काउंट्स में कमी आ सकती है।

बता दें कि स्विगी(swiggy)ने आखिरी बार दिसंबर में भारतीय खाद्य-प्रौद्योगिकी उद्योग में सबसे बड़े एकल वित्तपोषण दौर में से एक अरब डॉलर जुटाए और इस सौदे के साथ, यह अभी तक के सबसे बड़े अधिग्रहण को अंजाम देने की संभावना है।

पिछले एक साल में स्विगी (swiggy)और गुड़गांव स्थित ज़ोमैटो दोनों पूंजी जुटा रहे हैं क्योंकि वे अपने ग्राहकों को सुव‍िधा दे र‍हे है। सौदे की वार्ता ऐसे समय में हुई जब उबर के भारत के प्रतिद्वंद्वी ओला ने फूडपांडा के तहत अपने खाद्य कारोबार को धीमी गति से आगे बढ़ाया है और विपणन और ग्राहक अधिग्रहण लागत में दो-तिहाई की कटौती की है।

Read more about: uber swiggy food panda उबर
English summary

Swiggy Set To Acquire Uber Eats In India

Swigi set to get Uber Its in India।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X