For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब मिलेगा स्टैंडर्ड मेडिक्लेम पॉलिसी में पूरा फायदा, हुए ये बदलाव

|

नई दिल्ली। बीमा नियामक इरडा (Insurance regulator irda) ने कहा कि कंपनियों द्वारा स्वास्थ्य बीमा (health insurance) उत्पादों को अलग-अलग ऑफर (Offer) के साथ नहीं बेचा जा सकता। इसके लिए नियामक (Insurance regulator irda) ने नया मसौदा तैयार किया है, ताकि स्वास्थ्य बीमा की स्कीमों (Health insurance scheme) को एक समान बनाया जा सके। इसके बाद एक जैसे उत्पाद पर कंपनियां एक जैसा कवर ही दे पाएंगी। प्रस्तावित बदलावों के तहत बेसिक कवर (Basic health cover) के साथ एड-ऑन (Add on Health Cover) तथा वैकल्पिक कवर पेश करने की अनुमति नहीं होगी। बेसिक इन्डेम्निटी हेल्थ कवर पॉलिसी (Basic Indemnity Health Cover Policy) में न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) होना चाहिए।

 
मिलेगा स्टैंडर्ड मेडिक्लेम पॉलिसी में पूरा फायदा, जानें क्यों

अब घालमेल नहीं चलेगा
स्टैंडर्ड स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Standard health insurance policy) को किसी भी क्रिटिकल इलनेस कवर (Critical Illness cover) या अन्य लाभ आधारित कवर के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कोई भी स्टैंडर्ड प्रोडक्ट एक फैमिली फ्लोटर (Family Flotter) प्लान के रूप में पेश किया जा सकता है और इसके अंदर 0 से 25 वर्ष तक के बच्चे भी कवर किए जा सकेंगे। मसौदे में कहा गया है कि प्रिंसिपल सम एश्योर्ड के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 65 वर्ष होगी और इस पॉलिसी को जीवन भर तक रिन्यु कराया जा सकेगा। इसमें कोई भी अधिकतम एक्जिट उम्र नहीं होगी।

नई पॉलिसी में ये होंगे प्रतिबंध

नई पॉलिसी में ये होंगे प्रतिबंध

दिशानिर्देशों में यह प्रस्ताव है कि स्टैंडर्ड स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट्स (Standard health insurance policy) के बेस कवर के साथ कोई भी एड-ऑन और वैकल्पिक कवर देने या जोड़ने की अनुमति नहीं होगी, जैसा कि वर्तमान में कई बीमा कंपनियां अपने अलग-अलग प्रकार के बेसिक प्रोडक्ट के साथ एड-ऑन और वैकल्पिक कवर दे रही हैं। इस कारण हर बीमा कंपनी का प्रीमियम अलग होता है और किसी को भी इस बात की वास्तविक जानकारी नहीं होती कि उपभोक्ता के लिए बेसिक कवर में क्या-क्या शामिल है।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफरयह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफर

कुछ अनिवार्य कवर मिलेंगे
 

कुछ अनिवार्य कवर मिलेंगे

दिशानिर्देशों में यह भी बताया गया है कि स्टैंडर्ड स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट में कुछ अनिवार्य कवर शामिल किए जाने चाहिए, जैसे अस्पताल भर्ती खर्च (रूम, बोर्डिग, नर्सिग खर्च, डेंटल उपचार आदि), आयुष उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के पहले और बाद का खर्च, वेलनेस इन्सेंटिव।

यह भी पढ़ें : दूसरे के नाम ट्रांसफर हो सकता है कंफर्म Train Ticket, ये है तरीकायह भी पढ़ें : दूसरे के नाम ट्रांसफर हो सकता है कंफर्म Train Ticket, ये है तरीका

आ सकता है बड़ा परिवर्तन

आ सकता है बड़ा परिवर्तन

पॉलिसीबाजार के स्वास्थ्य बीमा के प्रमुख अमित छाबड़ा का कहना, "प्रस्तावित बदलाव स्वास्थ्य बीमा मार्केट में एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है और इनकी मदद से बीमा उत्पादों की खरीद में 20-25 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में लगभग 3.6 करोड़ परिवार अपनी वार्षिक आमदनी से अधिक चिकित्सा खर्च करते हैं, जिसके कारण वह लगातार कर्ज के बोझ में दबते चले जाते हैं। अधिक किफायती इंश्योरेंस प्लान मौजूद होने से अधिक परिवार स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, इन नियमों द्वारा बीमा उत्पादों में मानकीकरण और पारदर्शिता लाए जाने से स्वास्थ्य बीमा में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा।" उन्होंने कहा, "लंबी अवधि में यह बदलाव एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण कर सकेंगे जहां प्रत्येक भारतीय स्वयं के लिए और अपने परिवारों के लिए एक सुरक्षा कवच तैयार कर सकेंगे। इस तरह उनका बाहरी खर्च काफी हद तक कम हो सकेगा।"

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंसयह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंस

English summary

IRDA issued guidelines to make Standard Mediclaim Policy beneficial

Irda releases draft for prevention of health insurance policy.
Story first published: Friday, February 22, 2019, 13:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X