For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance Jio के बढ़ रहे ग्राहक, Vodafone-Airtel के छोड़ रहे साथ

|

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या में दिसंबर में बढ़ोतरी जारी रही, जबकि अन्य दिग्गज दूरसंचार ऑपरेटरों वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और भारती एयरटेल (Airtel) के ग्राहकों की संख्या में इस अवधि में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (trai) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दिसंबर 2018 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कुल 85.6 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.01 करोड़ हो गई।

Jio के बढ़ रहे ग्राहक, Vodafone-Airtel के छोड़ रहे साथ

ट्राई ने एक बयान में कहा, "दिसंबर 2018 के अंत तक कुल वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या बढ़कर 117.6 करोड़ हो गई, जोकि नवंबर 2018 के अंत तक 117.1 करोड़ थी।" ग्राहकों की संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2018 में 23.32 लाख की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 41.87 करोड़ हो गई।

आंकड़ों से पता चलता है कि एयरटेल (Airtel) के ग्राहकों की कुल संख्या दिसंबर 2018 घटकर 34.03 करोड़ हो गई है, जो कि नवंबर 2018 से 15.01 लाख कम है। क्षेत्र के हिसाब से ग्राहकों की संख्या पर ट्राई का कहना है, "दिसंबर 2018 में उत्तर पूर्व को छोड़कर देश के सभी सेवा क्षेत्रों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई।"

यह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लानयह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लान

डेटा स्पीड मामले में एयरटेल आगे
देशभर के 15 शहरों में कराए गए अध्ययन के मुताबिक जुलाई-दिसंबर 2018 के दौरान एयरटेल (Airtel) की डेटा स्पीड सबसे तेज रही। वहीं, नेटवर्क कवरेज के मामले रिलायंस जियो (Reliance Jio) सबसे ऊपर रहा। दूरसंचार नेटवर्क शोध कंपनी ओकला ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

नेटवर्क कवरेज में रिलायंस जियो अव्वल
रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया गया उनमें 99.3 प्रतिशत में जियो की मौजूदगी रही। आमतौर पर जियो की उपलब्धता बेहतर है। उपयोगकर्ता ने 99.3 प्रतिशत स्थानों पर जियो की सेवा पाई। एयरटेल का नेटवर्क 99.1 प्रतिशत, वोडाफोन का 99 प्रतिशत और आइडिया सेल्युलर का नेटवर्क 98.9 प्रतिशत स्थानों पर पाया है।

यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्तायह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्ता

Read more about: reliance jio vodafone airtel trai
English summary

only Reliance Jio subscribers increased in December 2018 in hindi

Airtel subscribers drop in December 2018 and Vodafone Idea subscribers drop in December 2018.
Story first published: Thursday, February 21, 2019, 13:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X