For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोर्ट पर सड़ रहा पाक का सीमेंट, भारतीय कारोबारियों का लेने से इनकार

|

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कारोबारियों ने पाकिस्तान का सीमेंट लेने से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आए सीमेंट के 600-800 कंटेनरों को कारोबारियों ने लेने से मना कर वापस कर दिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यह कंटेनर कराची पोर्ट, कोलंबो और दुबई पोर्ट पर पड़े हुए हैं।

 
पोर्ट पर सड़ रहा पाक का सीमेंट, प्रतिबंध का असर

भारत उठा चुका है दो कठोर कदम
भारत आतंकी हमले के बाद से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ दो कठोर कदम उठा चुका है। एक तो उसने पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन (most favoured nation) का दर्जा छीन लिया है। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सामानों पर 200 फीसदी की कस्टम ड्यूटी थोप दी है। भारत के इन कदमों से पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि इससे पाकिस्तान के सीमेंट सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। भारत के इस कदम से न सिर्फ पाकिस्तान का सीमेंट कारोबार प्रभावित होगा बल्कि सीमेंट कंपनियां बंद होने से बेरोजगारी बढ़ने का खतरा जताया जा रहा है।

पाक को हो सकता है 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

पाक को हो सकता है 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

पाकिस्तान सालाना भारत को 7 से 8 करोड़ डॉलर (500-572 करोड़ रुपये) की सीमेंट का निर्यात करता था। भारत के व्यापारियों के इस कदम से पाकिस्तान को यह नुकसान उठाना पड़ेगा। अभी तक बिना ड्यूटी के पाकिस्तान से आने वाले एक टन सीमेंट 44 डॉलर (3415 रुपये) का पड़ता था, जो अब काफी महंगा हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान से भारत को सीमेंट का निर्यात लगभग नहीं के बराबर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : छोटे-छोटे निवेश को बना देता है लाखों का फंडयह भी पढ़ें : Mutual Fund : छोटे-छोटे निवेश को बना देता है लाखों का फंड

लाखों टन सीमेंट भारत को बेचता था पाक
 

लाखों टन सीमेंट भारत को बेचता था पाक

मौजूदा वित्त वर्ष में जुलाई से जनवरी के बीच पाकिस्तान ने भारत को 6.48 लाख टन सीमेंट का निर्यात किया। जबकि 2017-18 में 12.12 लाख टन सीमेंट का निर्यात किया था। ऑल पाकिस्तान सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक पाकिस्तान ने 2007-08 में भारत को सीमेंट निर्यात करना शुरू किया। 2016-17 में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा भारत को 12.53 लाख टन सीमेंट निर्यात किया।

यह भी पढ़ें : जान लें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसायह भी पढ़ें : जान लें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसा

भारत के सीमेंट सेक्टर को होगा फायदा

भारत के सीमेंट सेक्टर को होगा फायदा

पाकिस्तान पर कस्टम ड्यूटी (custom duty) बढ़ाने से भारत के सीमेंट सेक्टर को बड़ा फायदा होगा, वहीं पाकिस्तान से सीमेंट का निर्यात न होने पाने से पाकिस्तान को झटका लगेगा। भारत अभी तक पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में सीमेंट का आयात कर रहा था। पाकिस्तान से आने वाली सीमेंट की सबसे ज्यादा खपत उत्तरी भारत में होती थी। इसका सबसे बड़ा कारण था कि यह भारतीय सीमेंट से करीब 10-15 फीसदी सस्ती होती थी। अब पाकिस्तान से सीमेंट आयात न होने के चलते भारत की कंपनियों को फायदा होगा।

पाकिस्तान से आते हैं ये सामान
कस्टम ड्यूटी (custom duty) बढ़ाकर 200 फीसदी किए जाने से अब पाकिस्तान की तरफ से भारत को किया जाने वाला निर्यात प्रभावित होगा। अब पाकिस्तान से ताजे फल, चमड़ा और सीमेंट सहित 10 प्रमुख उत्पादों के निर्यात को झटका लगेगा। पाकिस्तान से भारत को 10 उत्पादों का निर्यात मुख्य रूप से किया जाता है। इनमें पेट्रोलियम उत्पादों, खनिज, प्रसंस्कृत खनिज, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, सूती कपड़े, शीशा और शीशे का सामान की हिस्सेदारी लगभग 95 फीसदी है।

अभी तक व्यापार की स्थिति
2017-18 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2.4 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था। इस कारोबार में भारत की तरफ से 1.9 बिलियन डॉलर का सामान पाकिस्तान को बेचा गया, जबकि पाकिस्तान की ओर से 500 बिलियन डॉलर की चीजें भारत आई।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफरयह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Indian Oil दे रहा सस्ता Petrol, 31 मार्च तक है ऑफर

English summary

Indian businessmen attacked Pakistan cement business after Pulwama terror attack

After Pulwama terror attack India businessmen refuse to take Pakistan cement from port.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X