For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खिलाड़ियों पर बरस रहा पैसा, जानें किस पर कौन सी कंपनी मेहरबान

|

नई दिल्ली। देश में अभी तक सोच थी कि अगर क्रिकेट खिलाड़ी हैं तभी बड़ा करार मिलेगा। लेकिन देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इस मिथक को तोड़ दिया है। उनसे एक कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का करार किया है। यहा किसी गैर क्रिकेटीय खिलाड़ी से देश में सबसे बड़ा करार है। लेकिन ऐसा नहीं है कि गैर क्रिकेटीय खिलाड़ियों को ऐसे करार नहीं मिलते थे, लेकिन इतना पैसा नहीं मिलता था। लेकिन पीवी सिंधु के इस करारा से उम्मीद है कि अब गैर क्रिकेटीय खिलाड़ियों पर भी पैसा बरसेगा। आइये जानते हैं अन्य कौन से खिलाड़ी हैं जिनसे कंपनियों ने करार किया है।

 
खिलाड़ियों पर बरस रहा पैसा, जानें किसे कितना मिल रहा

ये है पीवी सिंधु से करार करने वाली कंपनी

ये है पीवी सिंधु से करार करने वाली कंपनी

ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) एक बड़े करार से जुड़ने वाली नवीनतम गैर-क्रिकेटर खिलाड़ी हैं। सिंधु ने हाल ही में चीनी स्पोर्ट्स ब्रांड ली निंग के साथ चार साल के लिए 50 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किया हैं। इससे पहले किदांबी श्रीकांत को भी एक कंपनी ने चार साल के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बैडमिंटन खिलाड़ी इससे पहले चीन की ब्रांड योनेक्स के साथ भी करार कर चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ सायना नेहवाल भी एक ऐसी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो केलॉग, आयोडेक्स, फर्च्यून तेल, टॉप रैमन और एनईसीसी के साथ करार कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल से ऐसे लें SBI अकाउंट की पूरी जानकारीयह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल से ऐसे लें SBI अकाउंट की पूरी जानकारी

मैरी कॉम को भी मिले करोड़ों
 

मैरी कॉम को भी मिले करोड़ों

महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) भी करार से करोड़ों कमाने वाली गैर-क्रिकेटरों में शामिल हैं। छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम पिछले साल ही सितंबर में बीएसएनएल (BSNL) के साथ दो साल के लिए ब्रांड एंबेसेडर के रूप में जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : 1 मिनट में LIC पॉलिसी से जोड़ें अपना मोबाइल नबंर, ये है तरीकायह भी पढ़ें : 1 मिनट में LIC पॉलिसी से जोड़ें अपना मोबाइल नबंर, ये है तरीका

हिमा दास से एडिडास ने किया है करार

हिमा दास से एडिडास ने किया है करार

एशियाई खेलों और वर्ल्ड यू-20 की चैम्पियन स्टार एथलीट हिमा दास (Hima Das) ने पिछले साल ही सितंबर में एडिडास के साथ करार किया था। असम की एथलीट इसके अलावा योनो, एसबीआई की एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म और एडलवाइस के भी ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। वह यूनिसेफ की यूथ एंबेसेडर बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदायह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा

ज्यादा पैसा पाने में क्रिकेटर आगे

ज्यादा पैसा पाने में क्रिकेटर आगे

क्रिकेटरों का भी हालांकि करार जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) 17 करोड़ डॉलर के अनुमानित ब्रांड कीमत के साथ लगातार दूसरे वर्ष साल देश के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बनकर उभरे हैं। विराट ने फरवरी 2017 में खेल सामान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये का करार किया था। यह करार करीब आठ साल का है। इसके अलावा वोरांग, मुवएकॉस्टिक्स, टू युम, तिसोट, मान्यवर, रॉयल चैलेंज, अमेरिकन टूरिस्टर, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, एमआरएफ टायर्स, उबर इंडिया, रेमित-2 इंडिया और फिलिप्स के साथ भी उनका करार है।

यह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबरयह भी पढ़ें : मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे लें PF की जानकारी, ये हैं नंबर

जानें धोनी के करार

जानें धोनी के करार

इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स घड़ी निर्माता कंपनी पनेरीई ने दिसंबर 2018 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लानयह भी पढ़ें : Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लान

मंधाना एल्कान की ब्रांड एंबेस्डर

मंधाना एल्कान की ब्रांड एंबेस्डर

भारतीय महिला क्रिकेटरों में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को पिछले साल दिसंबर में एल्कॉन ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : ये हैं बीमारों के लिए Railway में Free यात्रा के नियम, उठाएं पूरा फायदायह भी पढ़ें : ये हैं बीमारों के लिए Railway में Free यात्रा के नियम, उठाएं पूरा फायदा

सचिन की आज भी मांग

सचिन की आज भी मांग

वहीं, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी संन्यास लेने के कई साल बाद भी ब्रांड एंबेसेडर के लिए सबसे आगे हैं। सचिन का अन्य ब्रांडों के अलावा पेप्सी, बूस्ट, एडिडास, अपोलो टायर्स, ल्यूमिनस पावर, टू ब्लू और एनईसीसी के साथ भी करार है।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

English summary

PV Sindhu gets Rs 50 crore contract know how much the cricketer earns from the contract

how much money earns Virat Kohli from contract, how much money earns sachin tendulkar from contract, how much money earns MS Dhoni from contract.
Story first published: Tuesday, February 12, 2019, 14:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X