For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें Budget के पैसे से कैसे बंट रहा गोल्ड

|

नई दिल्ली। देश में आम चुनाव 2019 (General election 2019) होने जा रहे हैं। इसे लेकर केन्द्र सरकार ने परंपरा से हट कर वोट ऑन अकाउंट की जगह अंतरिम बजट (budget) पेश किया। इस बजट (budget) में मोदी सरकार (Modi government) ने कई घोषणाएं कीं, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा किसानों (farmers) के लिए पीएम किसान (PM Kisan) नाम से की है जिसमें हर साल 6000 रुपये देने की थी। मोदी सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने बजट (budget) में किसानों से लेकर दूसरी तरह की घोषणाओं का अंबार लगा दिया है। चुनावी साल होने के चलते कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। लेकिन इन घोषणाओं में देश के टैक्सपेयर्स का पैसा कहां खर्च होना चाहिए और कहां खर्च होने जा रहा है, इस बात की चर्चा दब गई है। यह पैसा टैक्स के रूप में लोग देते हैं।

जानें Budget के पैसे से कैसे बंट रहा गोल्ड

कई राज्य सरकारों ने पेश किए अपने बजट (budget)
फरवरी का महीना हर साल केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों के बजट (budget) का होता है। पूरे साल केन्द्र और राज्य सरकारें क्या करेंगी, यह बजट (budget) में झलकता है। लेकिन इस बार ज्यादातर बजट (budget) चुनावी नजर आ रहे हैं। कोई किसानों (farmers) को लुभाने में लगा है तो बिटिया की शादी में गोल्ड देकर परिवार को रिझाना चाहता है। कुछ राज्य बेरोजगारों को पैसे देकर अपनी ओर करना चाहते हैं। आइये जानते हैं कि राज्यों के बजट (budget) में ऐसी योजनाओं की क्या स्थिति है। {photo-feature}

English summary

What is the special in state governments Election time budget this time

know where this time the state governments are spending money in budget due to elections.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X