For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Stock Market : भारी गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

|

Stock Market : शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। आज बाजार खुलते ही नीचे चले गए। जहां सेंसेक्स (sensex) 138.12 की गिरावट के साथ 6832.97 अंक पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी (nifty) ने 34.55 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की और यह 11034.85 अंक के स्तर पर खुला। दूसरी तरफ आज डॉलर (DOLLAR) के मुकाबले रुपये (RUPEES) की मजबूत शुरुआत हुई और यह 7 पैसे की मजबूती के साथ खुला।

Stock Market : भारी गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

निफ्टी (nifty) के टॉप गेनर
-Bharti Infratel का शेयर करीब 7 रुपये की मजबूती के साथ 313.25 रुपये के स्तर पर खुला।
-Titan Company का शेयर करीब 10 रुपये की मजबूती के साथ 1,066.35 रुपये के स्तर पर खुला।
-Power Grid Corp का शेयर करीब 2 रुपये की मजबूती के साथ 186.70 रुपये के स्तर पर खुला।
-NTPC का शेयर करीब 1 रुपये की मजबूती के साथ 137.20 रुपये के स्तर पर खुला।
-Indiabulls Hsg का शेयर करीब 6 रुपये की मजबूती के साथ 658.00 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी (nifty) के टॉप लूजर
-Tata Motors का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 154.00 रुपये के स्तर पर खुला।
-Zee Entertain का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 402.20 रुपये के स्तर पर खुला।
-Vedanta का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 160.75 रुपये के स्तर पर खुला।
-Eicher Motors का शेयर करीब 403 रुपये की गिरावट के साथ 21,501.05 रुपये के स्तर पर खुला।
-Sun Pharma का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 427.40 रुपये के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों का यह रहा हाल
ट्रेड पर यूएस-चीन की बातचीत के बीच अमेरिकी बाजारों के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि कारोबार के अंत में डाओ करीब 100 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। उधर एशियाई बाजारों में आज हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
एसजीएक्स निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो कल एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.7 फीसदी और नैस्डैक 1.25 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। चीन ने यूएस के साथ मिलकर व्यापार संबंध सुधारने की बात कही है। यूएस-चीन ट्रेड वार्ता का आज दूसरा दिन है। उधर ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 57 डॉलर के ऊपर कायम है।

टाटा मोटर्स को रिकॉर्ड घाटा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लगातार तीसरी तिमाही में घाटे के वित्तीय परिणाम पेश किए हैं। चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा रिकॉर्ड 26993 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबिक एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1077 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) की लगातार डिमांड घटने और कुछ खर्च एक मुश्त करने की वजह से इतना बड़ा घाटा उठाना पड़ा है। बता दें कि कंपनी के कुल रेवेन्यू में JLR का हिस्सा 72 फीसदी है। कंपनी के खराब वित्तीय परिणाम के चलते आज इसका शेयर भारी गिरावट के साथ खुला।

ये था बाजार का अनुमान
जहां बाजार ने टाटा मोटर्स को 541 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड मुनाफे का अनुमान लगाया था, जिसकी जगह कंपनी को 26961 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि कंसोलिडेटेड आय 3.8 फीसदी की बढ़त के साथ 77 हजार करोड़ रुपए रही है। लेकिन कंसोलिडेटेड मार्जिन 11.5 फीसदी से फिसलकर 8.5 फीसदी पर आ गया है। वहीं जेएलआर के एसेट इंपेयरमेंट की वजह से कंपनी को 27838 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है। चीन के बाजार में चुनौती बरकरार रहने से जेएलआर को लगातार तीसरी तिमाही में घाटा झेलना पड़ा है।

रुपये की मजबूत शुरुआत

Forex Market : विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.38 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरुवार को आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी आने के बाद रुपया (Rupee) 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदायह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा

English summary

stock market live update on 8 February 2019 Opening Price of stock market Stock Market in hindi

Know the level of openness of the Sensex and Nifty of 8th February 2019
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X