For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold के रेट में उछाल का है ये साल, जानें कितने बढ़ सकते हैं दाम

|

नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास पर छाए अनिश्चितता के बादल के बीच इस साल सोने (Gold) और चांदी (silver) जैसी महंगी धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं पर केंद्रीय बैंक द्वारा फिलहाल विराम लगाने से सोने (Gold) और चांदी (silver) को सपोर्ट बना रहेगा। कार्वी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 बुलियन का वर्ष होगा और अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने (Gold) का भाव 1,370 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सोने (Gold) का भाव 33,500-36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रह सकता है। सोने (Gold) में तेजी का रुझान रहने से चांदी को भी सपोर्ट मिलता रहेगा। कार्वी की कमोडिटी और करेंसी रिपोर्ट-2019 के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर बनी चिंता का फायदा महंगी धातुओं को मिलेगा और सुरक्षित निवेश के उपकरणों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। कार्वी की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में कॉमेक्स पर सोने से मिलने वाले रिटर्न में पिछले साल के मुकाबले 7.12 फीसदी की गिरावट रही, जबकि एमएसीएक्स पर सोने से प्राप्त रिटर्न में 3.7 फीसदी की तेजी बनी रही।

Gold के रेट में उछाल का है ये साल, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

कार्वी ने दी जानकारी
कार्वी कॉमट्रेड लिमिटेड के अनुसार अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा 2019 में सिर्फ दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बात कहे जाने से वर्ष के आरंभ में सोने (Gold) में जबरदस्त उछाल आया और सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। फेड ने पिछले साल ब्याज दरों में चार बार बढ़ोतरी की थी। वहीं सेंट लुइस फेड प्रेसिडेंट जेम्स बलार्ड ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को बेरोजगारी और महंगाई दरों के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगे फिर ब्याज दरों में वृद्धि करने की जरूरत नहीं है।

चीन में खपत ज्यादा रही

चीन में खपत ज्यादा रही

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी और मुद्रा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला, जिसमें अमेरिका और चीन के बीच पैदा हुए व्यापारिक तनाव का असर कॉटन, सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों समेत अन्य कमोडिटी पर भी देखने को मिला। खासतौर से औद्योगिक धातुओं का प्रदर्शन मंद पड़ गया, क्योंकि औद्योगिक धातुओं की दुनिया में सबसे ज्यादा खपत चीन में होती है। वहीं नवंबर के आखिर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका और चीन ने अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव 90 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया, जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला, लेकिन आगे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव खत्म करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयास का असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्नयह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

मार्च में खत्म हो रही समयसीमा

मार्च में खत्म हो रही समयसीमा

गौरतलब है कि दोनों देशों द्वारा समझौते की समय सीमा एक मार्च को समाप्त हो रही है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से एक मार्च से पहले मुलाकात का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है।

यह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछतानायह भी पढ़ें : जानें ITR फाइल न करने के नुकसान, बाद में पड़ सकता है पछताना

चांदी में भी तेजी की संभावना

चांदी में भी तेजी की संभावना

कार्वी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी (silver) का भाव इस साल 17.19 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी (silver) में 43,300-47,500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी (silver) कीमती धातु होने के साथ-साथ औद्योगिक धातु भी है। इसलिए इसे सोने के साथ-साथ औद्योगिक धातुओं की कीमतों से भी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भूराजनीतिक तनाव से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ता है।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

English summary

Karvy Consultants expects gold prices rise in its report Gold price may rise this year

Karvy Consultants say prices of gold and silver increase in the year 2019.
Story first published: Friday, February 8, 2019, 18:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X