Stock Market : आरबीआई (RBI) की क्रेडिट पॉलिसी (Credit policy) आने के पहले खुले शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को शानदार शुरुआत की। आज सेंसेक्स (Sensex) 157.74 अंक की तेजी के साथ 37132.97 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी (Nifty) 36.6 अंक की तेजी के साथ 11099.05 अंक की तेजी के साथ खुला। हालांकि आज डॉलर (DOLLAR) के मुकाबले रुपये (rupee) की कमजोर शुरुआत हुई और यह 15 पैसे कमजोर खुला।
निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर
-Sun Pharma का शेयर करीब 12 रुपये की मजबूती के साथ 428.25 रुपये के स्तर पर खला।
-Cipla का शेयर करीब 2 रुपये की मजबूती के साथ 543.90 रुपये के स्तर पर खला।
-Adani Ports का शेयर करीब 4 रुपये की मजबूती के साथ 334.55 रुपये के स्तर पर खला।
-HCL Tech का शेयर करीब 17 रुपये की मजबूमी के साथ 1,072.00 रुपये के स्तर पर खला।
-Eicher Motors का शेयर करीब 296 रुपये की मजबूती के साथ 21,400 रुपये के स्तर पर खला।
निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर
-JSW Steel का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 275.25 रुपये के स्तर पर खुला।
-Bharti Infratel का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 291.05 रुपये के स्तर पर खुला।
-Hindalco का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 209.15 रुपये के स्तर पर खुला।
-Tata Steel का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 480.50 रुपये के स्तर पर खुला।
-IOC का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 136.75 रुपये के स्तर पर खुला।
रुपये की कमजोर शुरुआत
Forex Market : गुरुवार को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) की कमजोर शुरुआत हुई। आज रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 71.70 रुपये के स्तर पर खुुला। वहीं कल डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा