नई दिल्ली। एलआईसी (LIC) ने अपने बीमाधारकों को राहत देते हुए घर बैठे अपनी पॉलिसी में मोबाइल नबंर और ईमेल को जोड़ने की सुविधा दी है। एलआईसी (LIC) की योजना 1 मार्च 2019 से पूरी तरह से डिजिटल होने की है। इसके बाद कंपनी अपने हर बीमाधारक को बीमा किस्त की जानकारी एसएमएस से भेजना शुरू करेगी। यह एसएमएस किस्त नजदीक आने पर मिलेगा और किस्त जमा होने के बाद भी मिलेगा। अगर कोई बीमा किस्त जमा करना भूल जाता है तो उसे रिमाइंडर भी भेजा जाएगा। ऑनलाइन मोबाइल नबंर अपडेट कराते वक्त बस अपना पॉलिसी नबंर याद होना चाहिए।
एलआईसी (LIC) ने अलर्ट करना शुरू किया
एलआईसी (LIC) ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को एसएमएस (SMS) से बताना शुरू कर दिया है। जिन लोगों के मोबाइल नंबर एलआईसी (LIC) में उन लोगों को ये एसएमएस मिल रहे हैं। लेकिन अगर अभी तक आपको एलआईसी (LIC) का यह एसएमएस नहीं मिला तो समझ जाएं कि आपका मोबाइल नबंर अभी तक अपडेट नहीं है। ऐसे में आपको एलआईसी (LIC) में ऑनलाइन अपना मोबाइल नबंर और ईमेल अपडेट करना होगा।
ये है ऑनलाइन तरीका
एलआईसी (LIC) की वेबसाइट www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर जाकर आप को अपना नाम, मोबाइल नबंर और ईमेल देना होगा। इसके बाद एलआईसी (LIC) की तरफ से यह पूछा जाएगा कि आपके पास कितनी बीमा पॉलिसी हैं। इसके बाद आपको इन बीमा पॉलिसी का नबंर भरना होगा। जैसे ही आप यह जानकारी डालेंगे आपका रिकॉड अपडेट हो जाएगा। बाद में एलआईसी (LIC) की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी।
रजिस्टर नहीं कराने का नुकसान
अगर आपने अपना नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो आपको एलआईसी (LIC) के अपडेट नहीं मिल पाएंगे। ऐसा होने से कई बार बीमा पॉलिसी की किस्त देने में देर हो जाती है जिस पर आपको पेनाल्टी देना पड़ती है। लेकिन अगर आपने यह प्रोससे कर लिया तो आप यह नुकसान बचा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा