For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2019: युवाओं के ल‍िए रोजगार के अवसर

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट पेश किया।

|

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट पेश किया। मोदी सरकार के छठे बजट में पीयूष गोयल ने 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कई लोक लुभावन घोषणाएं की हैं। इस बजट में हर वर्ग को संतुष्ट करने की कोशिश की गई। बजट प्रस्तावों में युवा, नौकरीपैशा, किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

Budget 2019: युवाओं के ल‍िए रोजगार के अवसर

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इस बजट के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट से मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी। जेटली अभी इलाज के लिए अमेरिका में हैं। उनकी जगह अभी गोयल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं।

युवाओं से जुड़ी बातें

1. देश में रोजगार की पर‍िकल्‍पना बदल रही - नौकरी खोजने वाला आज नौकरी दे रहे है। जी हां भारत दुनिया दूसरे नंबर का स्टार्टटप हब बना हैं। या हम यूं कहें कि भारत की व‍िकास पटरी पर दौड़ रही है। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर द‍िये जायेंगे।

2. गर‍ीबों के ल‍िए शैक्षणिक संस्थानों व नौकर‍ियों में आरक्षण- बता दें कि पीयूष गोयल ने अपने भाषण में यह साफ कहा हैं कि सरकार ने आरक्षण व्यवस्था में कोई छेड़छाड नहीं किया। बस गरीबों के लिए शैक्षणिक संस्थानों व नौ​करियों में आरक्षण दिया है। ताक‍ि उन्‍हें भी बेहतर शिक्षा म‍िल सके।

3. हरियाणा में 22वां एम्‍स बनेगा- आपको इस बात से अवगत करा दें कि देश में पहले से ही 21 एम्स काम कर रहे हैं। वहीं 14 की घोषणा 2014 का बाद की गई है। साथ ही साथ जल्‍द ही अब देश में 22 वां एम्‍स बनने जा रहा है। जो कि हर‍ियाणा में बनेगा।

4. नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत- इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए भी सरकार ने ग्रैच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख तक कर दी है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रोजगार के मोर्चे पर सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पिछले 5 साल में रोजगार के मौके बढ़े हैं। अब रोजगार की तलाश करने वाले लोग ही रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। मुद्रा योजना में 15 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए गए हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ कनेक्शन

  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 6 करोड़ कनेक्शन पहले ही दिए जा चुके हैं। मुद्रा योजना के तहत 75 प्रतिशत बेनिफिशियरी महिलाएं हैं, मातृत्व अवकाश अब 26 महीने का है और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। आयुष्मान भारत के लॉन्च होने के थोड़े समय में ही करीब 10 लाख लोगों को इसका फायदा मिला है और उनके करीब 3000 करोड़ रुपये बचे हैं।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम को और आसान बनाया। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू किया।
  • सौभाग्य योजना से मार्च 2019 तक सभी घरों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। सरकार ने 143 करोड़ एलईडी बल्व उपलबध कराए हैं।
  • सरकार का जोर गांव के लोगों को शहर जैसी सुविधाएं देने पर है। साल 2022 तक सरकार देश के सभी लोगों को घर मुहैया कराएगी। पहले के मुकाबले गांव और शहर की खाई कम की है।
  • हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी। इसी का परिणाम है कि महंगाई दर को 10 % से घटाकर 7 % पर लेकर आए।

English summary

In Budget 2019 Youth Related Announcement

In this year's budget, Finance Minister Piyush Goyal gave great relief to the job-seekers with the youth।
Story first published: Friday, February 1, 2019, 17:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X