For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2019: बजट में रक्षा क्षेत्र में मिले 3 लाख करोड़ रुपये

आम चुनाव से पहले पेश 2019 के बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रक्षा क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया है।

|

आम चुनाव से पहले पेश 2019 के बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रक्षा क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इस बार का रक्षा बजट का आवंटन तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। रक्षा बजट में पहली बार इतनी बड़ी धन राशि का आवंटन किया गया है।

रक्षा क्षेत्र में पहली पर 3 लाख करोड़

3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन

जी हां सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री के रूप में पीयूष गोयल ने आम चुनाव से पहले शुक्रवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट प्रावधानों में रक्षा बजट के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस राशि को और बढ़ाया जायेगा।

2018-19 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 95 हजार

हालांक‍ि बता दें कि वर्ष 2018-19 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 95 हजार 511 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। यह राशि केन्द्र सरकार के कुल खर्च का 12.10 फीसदी थी। इसमें से 1 लाख 95 हजार 947 करोड रुपये नेट एक्सपेंडिचर और 99 हजार 536 करोड रुपये पूंजीगत व्यय के लिए निधारित किये गये थे। इससे पहले वर्ष 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 79 हजार करोड रुपये का प्रावधान किया गया था।

मौके पर मौजूद पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की एक रैंक एक पेंशन के लिए 2014.15 के अंतरिम बजट में मात्रा 500 करोड़ रुपये मंजूर किये थे। जबकि उनकी सरकार इस मद में अब तक 35 हजार करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों को दे चुकी है।

English summary

Budget 2019 Defence Budget Increased Up To 3 Lakhs Crore

In the Budget, provision of more than Rs. 3 lakh crores for defense sector।
Story first published: Friday, February 1, 2019, 14:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X