For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Train 18 का अचानक बदला नाम, जानें किराया और रूट

|

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 (Train 18) का नाम बदल दिया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले पीयूष गोयल ने कहा था कि ट्रेन 18 (train 18) नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन 755 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। इस रूट पर ट्रेन का ठहराव कानपुर और प्रयागराज में होगा। वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन को इस दूरी को तय करने में साढ़े ग्यारह घंटे का समय लगता है।

Train 18 का अचानक बदला नाम, जानें किराया और रूट

पीएमओ से मांगा गया लांचिंग के लिए समय
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्रेन 18 (Train 18) की लांचिंग के को लेकर संपर्क किया है और पीएम नरेंद्र मोदी का समय मांगा है। रेलवे ने सभी सुरक्षा क्लीयरेंस, परीक्षण और जांच के बाद रेलवे ने इस स्वदेश-निर्मित ट्रेन-18 (train 18) को चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार ट्रेन के संचालन की सभी मंजूरियां मिलने के बाद उन लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लांच कराने के लिए समय मांगा है।

जानें कितना रह सकता है किराया
हालांकि ट्रेन 18 (train 18) के किराए की घोषणा तो रेलवे बाद में करेगा, लेकिन चर्चा है कि इस ट्रेन के एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2,800 रुपये से 2,900 रुपये के बीच और चेयर कार का किराया 1,600 रुपये से 1,700 रुपये के बीच रह सकता है। यह किराया शताब्दी से ज्यादा होगा। हालांकि माना जा रहा है कि इस ट्रेन 18 (train 18) में मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से यह किराया लोगों को ज्यादा नहीं लगेगा।

बजट बाद चलने की उम्मीद
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री बजट पेश होने के बाद ट्रेन 18 (train 18) के परिचालन का शुभारंभ कर सकते हैं। पहली ट्रेन 18 (train 18) नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। मालूम हो कि वाराणसी मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। अधिकारियों ने बताया कि इंजन रहित ट्रेन 18 (train 18) को सरकार के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की अंतिम मंजूरी गुरुवार को मिल गई है। उन्होंने कहा कि हमने नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन के परिचालन के उद्घाटन के लिए पीएमओ से समय मांगा है।

यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्तायह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्ता

Read more about: indian railway
English summary

Train 18 renamed to Vande Bharat Express Rail minister Piyush Goyal changes train 18 name

Railway Minister Piyush Goyal has changed the name of Train 18 to Vande Bharat Express.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X