For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी: भारतीय नागरिकों को भी जल्‍द मिलेगा च‍िप आधारित ई-पासपोर्ट

मोदी सरकार की तरफ से भारतीयों को जल्द ही एक नई सौगात मिल सकती है। जल्द देश में पेपर पासपोर्ट की जगह चिप-बेस्ड ई-पासपोर्ट मिल सकता है।

|

मोदी सरकार की तरफ से भारतीयों को जल्द ही एक नई सौगात मिल सकती है। जल्द देश में पेपर पासपोर्ट की जगह चिप-बेस्ड ई-पासपोर्ट मिल सकता है।

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार एक सेंट्रलाइज्ड पासपोर्ट सिस्टम पर काम कर रही है। जिसके तहत दुनियाभर में दूतावासों और भारतीय राजदूतावासों से ही सभी पासपोर्ट सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

सरकार PIO और OCI की प्रक्रिया को करेगा आसान

सरकार PIO और OCI की प्रक्रिया को करेगा आसान

वाराणसी में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस 2019 के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि दुनियाभर के भारतीय राजदूतावासों और दूतावासों को पासपोर्ट सेवा प्रॉजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि सरकार PIO(पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) और OCI(ओवरीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड्स के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को आसान करने पर काम कर रही है।

 

विदेशों में करीब 2 लाख से ज्यादा भारतीय

विदेशों में करीब 2 लाख से ज्यादा भारतीय

मौके पर मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि दुनियाभर में जहां भी भारतीय रह रहे हैं वे खुश और सुरक्षित रहें। विदेशों में करीब 2 लाख से ज्यादा भारतीय मुसीबत झेल चुके हैं और पिछले साढ़े चार सालों से सरकार उनकी मदद कर रही है। बता दे कि भारतीय प्रवासी दिवस का आयोजन विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के साझा आयोजन में हो रहा है और इस बार करीब 5,000 प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

 

क्या होता है ई-पासपोर्ट

क्या होता है ई-पासपोर्ट

एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स से लैस ई-पासपोर्ट पर एप्लिकेंट्स के डिजिटल साइन होंगे और यह चिप में स्टोर रहेगा। अगर कोई शख्स इस चिप को किसी भी तरीके से टैंपर करने की कोशिश करता है तो उसका पासपोर्ट किसी काम का नहीं रह जाएगा। इसके अलावा चिप में स्टोर की हुई जानकारी को बिना फिजिकल पासपोर्ट के नहीं पढ़ा जा सकेगा।

 

ई-पासपोर्ट की यह है खास‍ियतें

ई-पासपोर्ट की यह है खास‍ियतें

1. ई-पासपोर्ट के आगे और पीछे के कवर मोटे होंगे।
2. पीछे के कवर पर छोटा सा सिलिकॉन चिप लगा होगा। यह पोस्टेज स्टांप से भी छोटा होगा। 

3. चिप को रीड करने में महज कुछ सेकंड ही लगेंगे। इससे इमिग्रेशन काउंटर्स पर समय की बचत होगी। 

4. इसे IIT-Kanpur और NIC ने डेवलप किया है। कोई भी कॉमर्सियल एजेंसी इसमें इन्वाल्व नहीं है। 

5. चिप की मेमोरी 64 किलोबाइट होगी। इसमें 30 विजिट्स और इंटरनेशनल यात्राओं तक की जानकारी स्टोर हो सकेगी। 

6. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन चिप में फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट्स भी स्टोर किया जा सकता है। 

7. इसका परीक्षण पहली बार अमेरिकी सरकारी लेबोरेटरी में किया गया।

 

 

English summary

Narendra Modi Says Indians To Get E-passport Soon

The Government of Gujarat has taken the e-passport facility soon।
Story first published: Friday, January 25, 2019, 10:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X